Bokaro News: भोजुडीह रेलवे जंक्शन समीप खनन टीम ने लगभग सात हजार टन कोयला भंडारण को किया जब्त

Bokaro News: बोकारो जिले के भोजुडीह रेलवे जंक्शन के समीप खनन टीम ने लगभग 7000 टन कोयला भंडारण पाया।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

 

Bokaro: बोकारो जिले के भोजुडीह रेलवे जंक्शन के समीप खनन टीम ने लगभग 7000 टन कोयला भंडारण पाया। टीम ने झारखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम) नियमावली के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त कोयले को जब्त कर लिया है। खनन टीम ने बताया कि उक्त भंडारित कोयला रेलवे वैगन में कोयला अनलोडिंग के बाद सफाई क्रम में एकत्रित किया गया कोयला है। जिस कार्य के लिए रेलवे द्वारा जेएसआर एंटरप्राइजेज को अधिकृत किया गया है। टीम द्वारा पूछताछ के क्रम में यह जानकारी मिली कि उक्त कोयले का भंडारण जे.एस.आर एंटरप्राइजेज द्वारा किया जा रहा था। डीएमओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि उक्त भंडारण स्थल के लिए जेएसआर एंटरप्राइजेज के पास कोई वैध लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके बाद टीम भंडारित कोयले को जब्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई में खनन निरीक्षक सीताराम, पुष्कल कुमार, धर्मेन्द्र महतो तथा स्थानीय पुलिस बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *