Bokaro News : खनन विभाग ने जांच अभियान चलाकर बालू लदा दो ट्रैक्टर को किया जब्त 

 

Bokaro News : उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देशानुसार मंगलवार को बोकारो जिला के विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान खनन विभाग ने बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया। 

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

 

Bokaro: उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देशानुसार मंगलवार को बोकारो जिला के विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें चंद्रपुरा थाना अन्तर्गत राजबेड़ा के समीप अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए 01 ट्रैक्टर को पकड़ा गया। जिसे विधिवत जप्त कर चंद्रपुरा थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

इसी क्रम में बेरमो थानांतर्गत फुसरो बाजार के समीप अवैध रूप से स्टोन चिप्स का प्रेषण करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया, जिसे बेरमो थाना को सुपुर्द किया गया। उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवं पुलिस बल आदि मौजूद थे।

10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू का उठाव रहेगा बंद

मालूम हो कि सरकार के निर्देश के आलोक में बोकारो उपायुक्त ने सोमवार यानी 9 जून को आदेश जारी किया था कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) द्वारा पारित आदेश तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा निर्गत सस्टेनेबल सैंड माइनिंग मैनेजमेंट गाइडलाइंस एंड एनफोर्समेंट एंड मॉनिटरिंग गाइडलाइंस फॉर सैंड माइनिंग 2020 के आलोक में बोकारो जिलान्तर्गत सभी नदी बालूघाटों (कैटेगरी-1 सहित) मानसून सत्र ( 10 जून से 15 अक्टूबर तक) में बालू का उठाव पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा एनजीटी के निर्देश के आलोक में जिले के सभी सरकारी व पंचयात अधीन संबंधित बालू घाट संचालकों को आदेश दिया गया है कि जिलान्तर्गत नदी घाटों से बालू उठाव पूर्णतः बंद रखेगें, अन्यथा किसी तरह का नदी तल से बालू का उठाव होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *