Bokaro News: 5 जून को राज्यपाल दामोदर नदी तट समीप प्रस्तावित कार्यक्रम देवनद-दामोदर महोत्सव में लेंगे, DC व SP ने किया स्थल का जायजा
Bokaro News: गुरुवार यानी 5 जून को राज्यपाल के दामोदर नदी तट समीप स्थित प्रस्तावित कार्यक्रम देवनद-दामोदर महोत्सव को लेकर बुधवार को उपायुक्त अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: गुरुवार यानी 5 जून को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के दामोदर नदी तट समीप स्थित प्रस्तावित कार्यक्रम देवनद-दामोदर महोत्सव-2025 को लेकर बुधवार को उपायुक्त अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान डीसी–एसपी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा–निर्देश दिया। उन्होंने राज्यपाल समेत अन्य अतिथियों के आगमन, वाहन पार्किंग, पंडाल, कार्यक्रम स्थल, आरती स्थल आदि को चिन्हित करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा– निर्देश दिया।
ससमय सभी तैयारियों को करें पूरा
उपायुक्त ने क्रमवार सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम को आयोजित कर रहे संस्था से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा– निर्देश दिया। उन्होंने ससमय सभी तैयारियों को पुरा करने को कहा। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा–विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों को जरूरी दिशा–निर्देश दिया। मौके पर जिला स्तरीय सभी पदाधिकारीगण एवं संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
दोपहर 3 बजे से रात्रि 7 बजे तक यातायात रखे सुव्यवस्थित
राज्यपाल के बोकारो जिला परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक यातायात को सुव्यवस्थित रखने एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर निम्न व्यवस्था की जाती है।
-पेटरवार से बोकारो शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को बालीडीह टोल प्लाजा पर रोका जायेगा।
-पुरुलिया से आई०टी०आई० मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को पिण्ड्राजोरा चेकपोस्ट पर रोका जायेगा।
-आई०टी०आई० मोड से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को आई०टी०आई० मोड़ पर रोका जायेगा।
-चन्दनकियारी से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को पत्थरकट्टा साईड पर रोका जायेगा।
-सियालजोरी से तेलगड़िया की ओर आने वाले भारी वाहनों को तेलगड़िया मोड़ पर रोका जायेगा।
-धनबाद से तेलमच्चो की ओर आने वाले भारी वाहनों को तेलमच्चो पुल के पास रोका जायेगा।
डेढ़ वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा
शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक उपरोक्त सभी स्थान पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।इस बाबत चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा एवं ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाहनों को निर्धारित समय एवं स्थल पर रोकना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश 5 जून के लिए प्रभावी होगा।