Bokaro News: पहलगाम की घटना के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद ट्वीट करने वाले नौशाद के मिल्लत नगर आवास पर जांच करने पहुंची पुलिस
Bokaro News: पहलगाम की घटना के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद ट्वीट करने वाले नौशाद के आवास पर जांच करने पहुंची। आवास में रखे इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण के साथ किताबों की हो रही है जांच-पड़ताल।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: पहलगाम आतंकी हमले पर ट्यूटर पर पाकिस्तान जिंदाबाद का ट्वीट करने वाले 31 वर्षीय नौशाद को बुधवार को जेल भेजा गया। गुरूवार को बालीडीह पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। इंस्पेक्टर श्री सिंह के साथ पुलिस अधिकारियों की टीम सिवनडीह मखदुमपुर स्थित मिल्लत नगर उसके आवास पर पहुंची। टीम ने घर में रखे सभी डिजिटल व इलेक्ट्रोनिक्स डिवास की पडताल की। नौशाद के कमरे के अलावा सभी कमरों में रखे किताबों व अन्य कागजतों की पडताल की गई। पुलिस पड़ताल के बाद कई किताबों व डिवास को अपने साथ लेकर भी गयी।
मामले में स्थानीय पुलिस व एटीएस गंभीर
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के बाद सोशल साइट पर नौशाद ने ट्यूट कर पाकिस्तान जिंदाबाद और आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा को बधाई दी थी। इस मामले में स्थानीय पुलिस व एटीएस गंभीर है। बालीडीह पुलिस ने परिवार के सदस्यों के अलावा आसपास के लोगों से भी नौशाद से जुडे सवालात किये। इसके अलावा एटीएस की दो सदस्यीय टीम सब इंस्पेक्टर विशाल कुमार व सब इंस्पेक्टर राज तिर्की लगातार बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमर सिंह के संपर्क में है। नौशाद से जुडे मामले की जानकारी ले रहे हैं। इसके सोशल साइट को लेकर साइबर सेल को भी अलर्ट मोड में रखा गया है।
धार्मिक भावनाओं को भड़काने सहित अन्य एक्ट में प्राथमिकी दर्ज
जांच में पता चला है कि नौशाद तीन भाईयों में सबसे छोटा है। वर्तमान में पिता के साथ बोकारो में रहता है। उसका बडा भाई दुबई में है, जबकि मझला भाई बोकारो में पिता के साथ रहता है। मालूम हो कि बुधवार को नौशाद को गिरफ्तारी करने के बाद पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उस पर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, धार्मिक भावनाओं को भड़काने के साथ भारत की एकता, अखंडता व संप्रभुता को क्षति पहुंचाने सहित अन्य एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पिता ने बेटे की हरकत को बड़ी गलती बताया
नौशाद के पिता मोहम्मद मुस्ताक ने बेटे की हरकत को बड़ी गलती बताया। उन्होंने कहा कि सहारनपुर के मदरसे में पढ़ने के बाद से नौशाद का व्यवहार असामान्य हो गया था। नौशाद का मिजाज डिस्टर्ब हो गया। परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करता है। सिटी पार्क मजार पर ले गये। झाड फूंक भी कराया। ताकि उसकी सोच में बदलाव लाया जा सके। लेकिन ठीक नहीं हुआ। रांची में इलाज कराने की योजना थी, लेकिन अपना स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण नहीं जा सके।
क्या है मामला
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गयी थी। 23 अप्रैल को बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के सिवनडीह मखदुमपुर के मिल्लतनगर निवासी नौशाद ( 31 वर्षीय) ने आतंकवादी हमले पर खुशी जाहिर की थी। नौशाद ने ट्विटर पर ट्वीट कर ”थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू, लस्कर-ए-तैयबा, मे अल्लाह ब्लेस यू ऑलवेज, आमीन, आमीन. वी विल बी मोर हैप्पी इफ आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल एंड दी मीडिया एंड टारगेटेड” लिखा. ट्विटर पर उर्दू और अंग्रेजी में ट्वीट किया गया है। नौशाद खुद को ‘इस्लामिक लॉयर और बोल्ड ओरेटर’ बताया। ट्वीट करते ही बोकारो पुलिस एक्शन में आ गयी। एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मामले में एटीएस के दो सब-इंस्पेक्टर विशाल कुमार व राज तिर्की इसमें शामिल हुए। सभी ने पूछताछ के बाद नौशाद को बुधवार को जेल भेज दिया।
सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट मामले पर पूरी नजर
एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट मामले पर पूरी नजर है। गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है। एटीएस मामले की जांच कर रही है। साथ ही उसके विचारधारा को लेकर बालीडीह पुलिस भी पडताल कर रही है।