Bokaro News:बोकारो पुलिस उत्तर प्रदेश जायेगी नरेश को रिमांड पर लेने, बालीडीह थाना ने चोरी के अंतरप्रांतीय नरेश गिरोह के चार सदस्यों को दबोचा।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता Bokaro: बोकारो के बालीडीह थाना ने अंतरप्रांतीय चोरी करनेवाले नरेश गिरोह के चार सदस्यों को मंगलवार की रात चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया। वहीं, मुख्य सरगना तीन लाख का इनामी नरेश को उत्तर प्रदेश पुलिस ने दबोच लिया है। बुधवार को बालीडीह थाना में इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि आठ मार्च 2025 को बालीडीह थाना क्षेत्र के चंचली मार्केट में वीरेंद्र स्वर्णकार में सेंधमारी कर चोरी हुई थी। चोर सोने-चांदी के जेवरात सहित सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर चले गये थे। पुलिस ने कांड संख्या 89/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। एसपी मनोज स्वर्गियारी ने मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। अनुसंधान में पता चला कि चोरी की घटना में उत्तर प्रदेश के रहनेवाले अंतरप्रांतीय गिरोह का हाथ है। गिरोह के सदस्य पूरे देश में घूम-घूम कर ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी व शटर उखाड कर चोरी करता है। गैंग का मास्टरमाईंड नरेश (उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला के कादर चौक थाना स्थित भोजपुर गांव) यूपी का रहनेवाला है। नरेश पर करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरी व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। उतर प्रदेश पुलिस ने नरेश पर लगभग तीन लाख का ईनाम भी घोषित कर रखा है।
गिरफ्तार चारो अभियुक्त उत्तर प्रदेश का गिरफ्तार चारो अभियुक्त उत्तर प्रदेश का है। धर्मपाल व ब्रिजेश का घर बदायूं जिला के कादर चौक थाना के धनुपुरा गांव में है। जबकि दो अभियुक्त भीम सिंह व राजेंद्र का घर बदांयू जिला के कादर चौक थाना का भोजपुर गांव है। नरेश को रिमांड पर लेने के लिए बालीडीह थाना इंस्पेक्टर टीम के साथ उत्तर प्रदेश जायेंगे। फिलहाल पुलिस चोरी के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है। छापामारी दल में बालीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, पुअनि वीरमणि कुमार, पुअनि अजय कुमार राय, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि शशिकान्त ठाकुर, आरक्षी सौरभ कुमार सिंह शामिल थे।
सामग्री बेचने का बहाना कर करता है रेकी करता इंस्पेक्टर ने कहा कि गिरोह ने बालीडीह थाना के नरकरा गायत्री नगर में जनवरी में सुनील साव के बंद घर व बेरमो थाना के सोना चांदी ज्वेलर्स दुकान में 2024 के दिसंबर माह में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गैंग जिस शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देता है। वहां पर कमरा भाडे पर लेकर रहता है। साइकिल से कुर्सी व अन्य सामग्री बेचने का बहाना कर रेकी करता है। जिस दुकान में अधिक भीड होती है। दिन में रेकी कर रात को चोरी की घटना को अंजाम देते है। पूरी तैयारी के साथ चोरी की घटना को अंजाम देते है। कुत्ता को मारने के लिए गुलेल का प्रयोग करते है। चोरी के दौरान मुंह ढकना व हाथ में गलब्स पहनते है। चोरी के बाद सीसीटीवी का डीवीआर साथ ले जाते हैं। गैंग का वर्तमान निवास स्थल चास थाना के आदर्श कॉलोनी स्थित दुलाल दास का किराये का मकान था।
गिरफ्तार अपराधियों का इतिहास है अपराधिक इतिहास इंस्पेक्टर ने कहा कि धर्मपाल पर महाराष्ट्र के जिला सतारा में अपराध संख्या 01/2002 में आर्म्स एक्ट व उत्तर प्रदेश के सिकरीगंज थाना जनपद गोरखपुर में मुकदमा संख्या 908/08 दर्ज है। ब्रजेश पर उत्तर प्रदेश के कादर चौक थाना में मुकदमा संख्या 334/21 में आर्म्स एक्ट व कादर चौक थाना में ही मुकदमा संख्या 222/19 दर्ज है। राजेंद्र पर उत्तर प्रदेश के कादर चौक में मुकदमा संख्या 488/22 यूपी उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज है। भीम पर कुल्टी थाना में कांड संख्या 481/17, कांड संख्या 60/18 के अलावे कांड संख्या 25/27 आर्म्स एक्ट दर्ज है।
छापेमारी में पुलिस टीम ने किया ये सामान बरामद पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान अभियुक्तों के पास से चार साईकिल, चांदी का जेवरात करीब 430 ग्राम व खाली डब्बा, एक पीस गुलेल, कांच का गोली 55 पीस, चार पीस मोबाईल सेट, इलेक्ट्रिक कटर एक पीस, हेक्सा ब्लेड, स्क्रू ड्राईवर, 24 ईंच का बोल्ट कटर, लोहे का पाईप दो पीस, लकड़ी का गुटका दो पीस, साईकिल एयर पम्प एक पीस, सीसीटीभी कैमरा का टूटा हुआ भाग, छोटा सलाई रिंच, लोहा का एक साबल बरामद किया गया।