Bokaro News: 12 अप्रैल तक चिन्हित 71 लाइसेंसधारी, कराएं शस्त्र लाइसेंस का सत्यापन, अन्यथा शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की होगी कार्रवाई
Bokaro News: झारखण्ड गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा बोकारो जिलान्तर्गत शस्त्र अनुज्ञप्ति नाडल एलिस पोर्टल (NADAL ALIS PORTAL) पर ऑन लाइन दर्ज नहीं होने से संबंधित सूची उपलब्ध कराया गया है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: सरकार के संयुक्त सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड सरकार, राँची द्वारा बोकारो जिलान्तर्गत शस्त्र अनुज्ञप्ति नाडल एलिस पोर्टल (NADAL ALIS PORTAL) पर ऑन लाइन दर्ज नहीं होने से संबंधित सूची उपलब्ध कराया गया है। वर्णित सूची में धारित शस्त्र अनुज्ञप्ति कुल 71 हैं, जो बोकारो जिले से निर्गत शामिल है। विभागीय पत्र के आलोक में शस्त्र नियमावली, 2016 के नियम-15 के अन्तर्गत वर्णित सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति को नाडल एलिस पोर्टल (NADAL ALIS PORTAL) पर ऑन लाइन दर्ज कराना आवश्यक है। उपायुक्त सह जिला शस्त्र दंडाधिकारी विजया जाधव ने कहा कि सूची अनुसार बोकारो जिलान्तर्गत 71 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी द्वारा नियमित अपने शस्त्र अनुज्ञप्ति का निरीक्षण/नवीकरण नहीं कराया जा रहा है, जो शस्त्र नियमावली, 2016 का उल्लंघन है। ऐसे सभी 71 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देश दिया जाता है कि आप अपने धारित शस्त्र अनुज्ञप्ति का निरीक्षण/नवीकरण 12 अप्रैल 2025 तक निश्चित रूप से कराना सुनिश्चित करेंगें। अन्यथा आर्म्स रूल्स (ARMS RULES) के तहत शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की सूची सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों, थानों के सूचना पट्ट, सामान्य शाखा कार्यालय के सूचना पट्ट एवं डिस्ट्रिक्ट पोर्टल https://Bokaro.nic.in पर उपलब्ध है।