Bokaro News: उपायुक्त ने कहा–सूर्य सान्निध्य में ही करें प्रतिमा का विसर्जन, मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय

Bokaro News: उपायुक्त ने दुर्गा पूजा उपरांत होने वाले प्रतिमा विसर्जन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिमा विसर्जन केवल सूर्य सान्निध्य (दिन के समय) में ही किया जाए।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बुधवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने दुर्गा पूजा उपरांत होने वाले प्रतिमा विसर्जन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिमा विसर्जन केवल सूर्य सान्निध्य (दिन के समय) में ही किया जाए। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस कारण नदी, तालाब एवं अन्य जल श्रोतों में जलस्तर और पानी के वेग में वृद्धि हो सकती है। ऐसी स्थिति में रात अथवा देर शाम विसर्जन करना खतरनाक हो सकता है। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जन-जीवन की सुरक्षा है।

सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई
उपायुक्त ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास एवं बेरमो, तथा संबंधित बीडीओ/सीओ को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं शांति पूर्ण ढंग से सुनिश्चित करें।

पूजा समितियों से किया अपील

उपायुक्त ने जिले की सभी पूजा समितियों एवं आयोजकों से अपील की है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थल पर भीड़-भाड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए समितियां प्रशासन को पूरा सहयोग दें। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, आपदा प्रबंधन दल तथा प्रशासनिक अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि सभी जल श्रोतों पर निगरानी रखी जाए और किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो। उपायुक्त ने जिलेवासियों से भी अपील की है कि वे प्रशासन को सहयोग करें, अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और शांति एवं अनुशासन बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *