Bokaro News: बोकारो के सेक्टर 12 थाना में शुक्रवार को एक मामले को लेकर अचानक हिंदू संगठन के नेताओं की भीड जमा हो गयी। संगठन के नेता व कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी से शिकायत की कि उडिसा की एक युवती को उडिसा के ही रहनेवाले दूसरे धर्म के युवक ने शादी कर ली।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के सेक्टर 12 थाना में शुक्रवार को एक मामले को लेकर अचानक हिंदू संगठन के नेताओं की भीड जमा हो गयी। संगठन के नेता व कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी से शिकायत की कि उडिसा की एक युवती को उडिसा के ही रहनेवाले दूसरे धर्म के युवक ने शादी कर ली। बहला-फुसला कर बोकारो में दूसरे धर्म का नाम रखकर सेक्टर 12 के समीप स्थित लोहांचल कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहा है। युवती के माता-पिता ने उडीसा में इसका मामला दर्ज कराया है। इसकी जानकारी मिलने पर वे लोग बोकारो पहुंचे है।
सेक्टर 12 पुलिस हो गयी सक्रिय इसकी सूचना पर सेक्टर 12 पुलिस सक्रिय हो गयी। खोजबीन करने पर युवती व युवक लोहांचल के एक किराये के मकान में मिले। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की। युवती के पिता ज्योति रंजन ने कहा कि पुत्री दीक्षा शादीशुदा है। युवक की पहले से तीन पत्नी है। इसके बाद भी मेरी पुत्री को बहला-फुसला कर उडिसा से लेकर फरार हो गया। फिलहाल बोकारो में रह रहा है। युवती के पिता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दंडाधिकारी के यहां बयान कलमबद्ध करा दिया है।
विगत छःह माह से बिना बताए घर से गायब थी
सेक्टर 12 थाना में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने इस मामले पर शुक्रवार शाम पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि उडिसा के खुरदा जिला के रहनेवाले ज्योति रंजन राउतराय शुक्रवार को सेक्टर 12 थाना पहुंचे। उन्होंने थाने में बताया कि उनकी पुत्री दीक्षा राउत राय (24 वर्ष) विगत छःह माह से बिना बताए घर से गायब थी। इस संबंध में गुमशुदगी का मामला उडिसा के मचेंश्वर थाना में प्राथमिकी (24867011072500021) दर्ज करायी गयी है। पता चला कि दीक्षा राउतराय बोकारो के लोहांचल कॉलोनी सेक्टर 12 में जमील अख्तर (चण्डीतल थाना बरसनो जिला जजपुर उडिसा) के साथ रह रही है। इसके बाद सेक्टर 12 थाना की पुलिस दीक्षा राउतराय व जमील अख्तर को पूछताछ के लिए थाना लाया।
इसकी शादी इच्छा के विरूद्ध वर्ष 2022 में करायी गयी
दीक्षा ने बताया कि वह बालिग है। स्वेच्छा से जमील अख्तर के साथ छह माह से रह रही है. दीक्षा ने बताया कि पूर्व में पिता द्वारा मंचेश्वर थाना उड़िसा में शिकायत दर्ज कराया गया था। इसमें उसने बताया था कि अपनी इच्छा से जमील अख्तर के साथ रह रही है। बोकारो में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में अपने माता-पिता, चाचा, बुआ, पति व ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। इसमें बताया है कि इसकी शादी इच्छा के विरूद्ध वर्ष 2022 में करायी गयी थी। इससे वह खुश नहीं है। वर्तमान में अपने पति के विरूद्ध तलाक की प्रक्रिया न्यायालय में प्रक्रियाधीन है। वर्तमान में दीक्षा राउतराय जमील अख्तर के साथ ही रहना चाहती है। अपने परिवारवालों के साथ जाने से दीक्षा ने इंकार कर दिया है। इस संबंध में सेक्टर 12 थाना में सन्हा दर्ज कर कारवाई करते हुए दीक्षा राउतराय का बयान कार्यपालक दंडाधिकारी बोकारो के समक्ष बयान अंकित कराया गया है।