Bokaro National Lok Adalat: बोकारो जिले के नौ प्रखंड़ों में राष्ट्रीय लोक अदालत सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन  

सार

•वादों के निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय बोकारो में 17 व अनुमंडल न्यायालय तेनुघाट में नौ बेंचो का गठन। 

•सशक्तिकरण शिविर में 2, 28, 192 लाभुकों के बीच 1,07,34,95,083 परिसंपति का वितरण

 

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता 

Bokaro: राष्ट्रीय लोक अदालत सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन बोकारो जिले के सभी नौ प्रखंडो में 13 मई को किया गया। 

बोकारो न्याय सदन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष कुमारी रंजना अस्थाना, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया। जिसमें जेएसएलपीएस, आवास, मनरेगा, वृद्धा, विधवा व एएनएम के बीच स्कूटी का वितरण किया गया। इस मौके पर पीडीजे ने कहा कि आज सर्वोच्च न्यायालय से लेकर तालुका स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर सरल व सुलह तरीके से वादों का निस्तारण किया जा रहा है।

1,11,518 वादों का किया निष्पादन  

जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो सचिव नीभा रंजना लकड़ा ने बताया कि वादों के निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय बोकारो में 17 व अनुमंडल न्यायालय तेनुघाट में नौ बेंचो का गठन किया गया था। पूरे जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत में 1,19,542 वादों को निष्पादन के लिए रखा गया था। जिसमें 1,11,518 वादों का निष्पादन किया गया। जिसमें कुल समझौता राशि 65 करोड़ 74 लाख 24 हजार 456 रूपये प्राप्त किए गये। वहीं, सशक्तिकरण शिविर में लाभुकों की संख्या 2,28,192 व परिसंपति वितरण 1,07,34,95,083 रूपये की गयी। 

ये हुए शामिल 

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम पवन कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय राजीव रंजन, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ योगेश कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी दिव्या मिश्रा, कुटुम्ब न्यायालय आलोक कुमार दुबे, पीठासीन पदाधिकारी, श्रम न्यायालय अनुज कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी लुसी सोसेन तिग्गा, चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जेपीएन पाण्डे, रजनीश कुमार सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण व पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *