Bokaro: बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह व औद्योगिक क्षेत्र के तालाब के बगल से मिला 18 वर्षीय अनुस्वर उरांव का शव, आठ दिन से था लापता, शव क्षत-विक्षत हालत में किया बरामद
–बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह व औद्योगिक क्षेत्र के तालाब के बगल से मिला 18 वर्षीय अनुस्वर उरांव का शव।
– आरोपी जख्मी युवक श्रवण दास को सदर अस्पताल के आइसीयू में है भर्ती
गीता कुमारी
इंप्रेशन न्यूज, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के बालीडीह थाना पुलिस ने रविवार सुबह कोड़ाडीह व औद्योगिक क्षेत्र के बीच स्थित एक तालाब के बगल से आठ दिन से लापता 18 वर्षीय अनुश्वर उरांव का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया। मृतक बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह के केबिन टोला निवासी स्व बिरसा उरांव व शांति देवी का छोटा पुत्र था। मृतक थोड़ा मंदबुद्धि था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक का अंग तस्करी कर हत्या का आरोप
घटना को लेकर पड़ोसी युवक श्रवण दास पर मृतक का अंग तस्करी कर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने केबिन टोला के एक पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की। बीच बचाव में पहुंची पुलिस को आक्रोशित बस्ती वालों का क्रोध झेलना पड़ा। पुलिस के साथ नोकझोंक हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए चास एडसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर मुकेश कुमार, सीटी डीएसपी कुलदीप कुमार, यातायात डीएसपी पूनम मिंज सहित कई थाना प्रभारी और पुलिस बल केबिन टोला पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस लोगों को समझाने में सफल रही। बुरी तरह घायल आरोपी को उठाकर कैंप दो सदर अस्पताल ले गई। शाम चार बजे एसपी भी केबिन टोला पहुंचे।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
मृतक की मां शान्ति देवी ने बताया कि 5 अगस्त शनिवार की रात दस बजे श्रवण दास घर आया। छोटा बेटा को काम लगाने की बात करने के बहाने बुला ले गया। जबकि हमने उसे मना भी किया। रात को बेटा घर नहीं लौटा। सुबह हम श्रवण के घर जाकर अपने बेटे के बारे पूछा। उसने दो दिन में उसे लौटाने की बात कही। दो दिन बाद फिर वही बात दोहराई। तब हमने बालीडीह थाना को पूरा मामला लिखित में दिया इसके बाद एक दिन पुलिस पहुंची। पूछताछ कर वापस लौट गई। रविवार को बेटे का शव मिला। इतना कहते-कहते मां का दिल पसीज गया। दहाड़ मार कर रोने लगी। बता दें कि मृतक से एक बड़ा भाई है, जिसका नाम आनंद उरांव है। वहीं मृतक की चार बहन है, जिनकी शादी हो चुकी है।
मानव अंग तस्करी के आरोप में जेल जाने की बात
केबिन टोला में पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी श्रवण दास कुछ वर्ष पूर्व मानव अंग तस्करी के आरोप में चाइबासा जेल में बंद था। लोगों ने कहा कि कुर्मीडीह से एक अन्य मंदबुद्धि युवक भी करीब 6 माह से लापता है। आरोपी मानव अंग तस्करी गिरोह का सदस्य है। पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए। शव रविवार सुबह कोड़ाडीह तथा औद्योगिक क्षेत्र के बीच स्थित एक तालाब के बगल में झाड़ियों से बरामद हुआ। इसके बाद कुर्मीडीह केबिन टोला का माहौल गमगीन हो गया। पांच अगस्त की रात दस बजे पड़ोसी श्रवण दास पर घर से बुलाकर ले जाने का आरोप है।
आरोपी की मां व मृतक के परिजन को लाया गया थाना
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने तथा आरोपी को अस्पताल भेजने के बाद पुलिस थाना पहुंची। जहां आरोपी की मां और मृतक के परिजन को भी थाना लाया गया। इस दौरान भारी संख्या में केबिन टोला की महिलाएं थाना की ओर चल पड़ी। आनन-फानन में पुलिस ने थाना का मुख्य गेट बंद कर दिया। ऐसे में महिलाएं थाना गेट (एनएच) पर बैठने लगी। इसे देखते हुए पुलिस के अधिकारियों ने गेट खुलवा कर, सभी को थाना के अंदर बुलाया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जायेगी जांच
एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि शव तीन-चार दिन पूर्व की है, युवक की हत्या हुई है। पुलिस मामले पर लगातार सक्रिय थी। सीडीआर निकाल कर जांच की जा रही थी। आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जायेगी। साथ ही युवक पर मानव अंग तस्करी के लगे आरोप की भी जांच की जायेगी। चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि मामले की गहनता के साथ जांच की जायेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु की स्थिति का पता चलेगा। पूरे घटनाक्रम की जांच की जायेगी। सदर अस्पताल के डीएस डॉ अरविंद कुमार, ने बताया कि जख्मी युवक श्रवण दास को सदर अस्पताल के आइसीयू में रखा गया है। चिकित्सा चल रही है। स्थिति के अनुसार इलाज किया जा रहा है।