Bokaro MLA Arrest: बीएस सिटी थाना ने बीएसएल प्रशासनिक भवन के समीप से बोकारो विधायक श्वेता सिंह को किया किया गिरफ्तार।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता Bokaro: बोकारो-चास की बिगड़ी हालात के मद्देनजर चास एसडीओ ने चास अनुमंडल क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दिया है। वहीं, इस धारा के लगते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पूरा रेस हो गए। देर रात निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए बीएनएसएस की धारा 170 के तहत प्रयोग करते हुए बोकारो स्टील सिटी पुलिस ने इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास की अगुवाई में बोकारो विधायक श्वेता सिंह को गिरफ्तार कर लिया। साथ में उनके समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बोकारो विधायक को गिरफ्तार किया गया है। चास एसडीओ द्वारा धारा 163 के पत्र जारी होने के बाद शांति व्यवस्था बाहर रखने के लिए पहली गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने आमजनों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग करने की अपील की है।
रात में डीसी-एसपी व एसडीओ ने भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा चास अनुमंडल क्षेत्र में धारा 163 लागू होने के बाद जिला प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारियों की टीम रात करीब पौने ग्यारह बजे स्थिति का जायजा लेने सड़कों पर निकली। करीब 11 बजे के आसपास उपायुक्त विजया जाधव, एसपी मनोज स्वर्गियारी, चास एसडीओ प्रांजल ढांडा सहित अन्य अधिकारी सेक्टर नाईन स्थिति खटाल पहुंचे। बासंती मोड़ पर दो गुटों में हुई मारपीट की जानकारी ली। साथ ही शांति बनाए रखने की अपील की। मौके पर डीपीएलआर निदेशक मेनका, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।