Bokaro Election News: मतदान कर्मियों का दल 19 नवंबर को डिस्पैच सेंटर से 1581 बूथों के लिए होंगे रवाना 

Bokaro Election News: निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन है प्रतिबद्ध। कोई भी मतदाता एवं मतदान कर्मी पीठासीन पदाधिकारी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर्स को छोड़कर मतदान कक्ष में मोबाइल लेकर नहीं जाएगा।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसको लेकर सोमवार को बीएस सिटी के कैंप टू स्थित टाउन हाल में प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी द्वारा संयुक्त ब्रिफिंग किया गया।

जिले के सभी मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने अपने संबोधन में सेक्टर पदाधिकारियों–पुलिस पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को अक्षरशः अनुपालन करने और उसी के अनुरूप कार्य करने और सभी कार्य को पूरी जवाबदेही और सावधानी से ससमय संपादित करने का निर्देश दिया। जिले के सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को डिस्पैच सेंटर (सेक्टर 08 बी. स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल) पर किए जाने वाले कार्यों और दायित्वों, मतदान के दौरान और मतदान के बाद की जिम्मेदारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि सेक्टर पदाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी उनके क्षेत्राधीन पोलिंग स्टेशन के मतदान कर्मी के डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री उठाव के बाद ही सुरक्षित प्रस्थान करेंगे। मतदान कर्मियों की सभी तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।

मतदान के दिन समय पर मॉक पोल कराएं

उपायुक्त ने ब्रीफिंग के दौरान सेक्टर पदाधिकारियों को अपने कार्यस्थल पर पहुंचने के बाद मतदान केंद्रों का भ्रमण कर पोलिंग स्टेशन (मतदान केंद्र) वार मतदान टीम, मतदान सामग्री और सुरक्षा बल की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। मतदान के दिन समय पर मॉक पोल कराने, संबंधित क्षेत्र में भ्रमणशील रहने, मतदान केंद्र के 100 मीटर–200 मीटर की परिधि क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो सुनिश्चित करने और शांतिपूर्ण मतदान कराने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया। मतदान दिवस के दिन समय प्रबंधन–कतार प्रबंधन पर भी ध्यान रखने को कहा।

मतदान कक्ष के अंदर पुलिस जवान प्रवेश नहीं करेंगे

मतदान कक्ष के अंदर पुलिस जवान प्रवेश नहीं करेगा। वहीं, कोई भी मतदाता एवं मतदान कर्मी (पीठासीन पदाधिकारी (पीओ) एवं माइक्रो ऑब्जर्वर्स (एमओ) को छोड़कर) मतदान कक्ष में मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। इस बाबत सभी को सामग्री थैला में स्टीकर दिया जा रहा है, जिसे मतदान कक्ष में बाहर चस्पा करना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी जरूरी तैयारी प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। सभी सेक्टर पदाधिकारी– पुलिस पदाधिकारी मतदान दल को निर्धारित रूट चार्ट से ही लेकर जाएंगे, कोई रूट डाइवर्ट नहीं करेगा। डिस्पैच सेंटर से सीधे सभी निर्धारित मतदान केंद्रों/ठहराव स्थल पर ही जाएंगे। कहीं कोई वाहन नहीं रूकेगा। केंद्र पर पहुंचने के बाद सभी रिपोर्ट करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष के सभी संपर्क में रहेंगे। अगर कहीं किसी भी तरह की कोई समस्या होती है, तो तत्काल नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे, पैनिक नहीं होना है।

21 नवंबर को रिसिविंग सेंटर पहुंच कर ईवीएम जमा करेंगे

मौके पर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों ने अपने– अपने क्षेत्र के ठहराव स्थल/इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम की जानकारी दी। कहा कि सेक्टर पदाधिकारी– पुलिस पदाधिकारी मतदान संपन्न होने के बाद मतदान दल (पी प्लस वन मतदान कर्मियों को छोड़कर) के साथ रिसिविंग सेंटर (आइटीआइ मोड़ बाजार समिति चास) पहुंचेंगे। क्रमवार सभी ईवीएम-वीवीपैट–सामग्री को जमा करेंगे। गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 54 मतदान केंद्र एवं डुमरी विधानसभा क्षेत्र (शेष) अंतर्गत 49 मतदान केंद्र पी प्लस वन हैं। जो 20 नवंबर को सुरक्षाबलों की निगरानी में इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में ही रात्रि ठहराव करेंगे। अगले दिन 21 नवंबर को रिसिविंग सेंटर पहुंच कर ईवीएम-वीवीपैट/सामग्री जमा करेंगे।

दो- दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत की देंगे जानकारी

मौके पर नोडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षक ने सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा समय–समय पर विभिन्न प्रपत्रों के माध्यम से रिपोर्टिंग के संबंध में बताया। मतदान दिवस के दिन दो-दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत की जानकारी देने और नियंत्रण कक्ष के संपर्क में रहने और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा–निर्देशों से अवगत कराया। उल्लेखनीय हो कि जिला अंतर्गत गोमिया, बेरमो, बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र का मतदान दिनांक 20 नवंबर 2024 को होना है। इसको लेकर सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की अगुवाई में मतदान कर्मियों का दल 19 नवंबर मंगलवार को सेक्टर 08 बी. स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल (डिस्पैच सेंटर) से रवाना होगी।

ये थे मौजूद

मौके पर गोमिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) सह एसी मो. मुमताज अंसारी, बेरमो विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) सह एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, प्रशिक्षण कोषांग के जगरनाथ लोहरा, मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षक पंकज दूबे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *