Bokaro ED News: तेतुलिया मौजा की 103 एकड़ जमीन मामले में ED की दबिश, बोकारो में हड़कंप

Bokaro ED News: मंगलवार को ED की टीम ने तेतुलिया वन भूमि घोटाले से जुड़े मामले पर बोकारो के कई ठिकानों पर दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 3, रीतूडीह, बियाडा हाउसिंग कॉलोनी स्थित डी 6 सहित कई अन्य जगहों पर छापेमारी की गयी।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : बोकारो के तेतुलिया मौजा की 103 एकड़ जमीन का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार को ED की टीम ने तेतुलिया वन भूमि घोटाले से जुड़े मामले पर बोकारो के कई ठिकानों पर दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 3, रीतूडीह, बियाडा हाउसिंग कॉलोनी स्थित डी 6 सहित कई अन्य जगहों पर छापेमारी हुई।
डीएफओ कार्यालय में कागजात की जांच
इस दौरान उमायुश मल्टीकम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़े लोगों के घर व कार्यालयों में छापेमारी की गई। ईडी की एक टीम निबंधन कार्यालय व डीएफओ कार्यालय में भी जमीन से जुड़े कागजात जांच की। ईडी की छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया है। टीम केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ सुबह 6 बजे ही कंपनी से जुड़े लोगों के आवास पर पहुंची, जो 3 बजे तक छापेमारी चली। छापेमारी के दौरान संबंधित लोगों से पूछताछ की गई। निबंध व डीएफओ कार्यालय में भी दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल की गई। छापेमारी दौरान कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

पीएमएलए के तहत की जा रही कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की जा रही है। ED को संदेह है कि बोकारो की वन भूमि को अवैध रूप से हासिल करने और रजिस्ट्री कराने में एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जिसमें कई अधिकारी व प्रॉपर्टी डीलर शामिल हो सकते हैं। कई प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता की आशंका भी है। छापेमारी के दायरे में तेतुलिया स्थित 74.38 एकड़ जमीन खरीदने वाले उमायुश मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े लोगों को भी शामिल किया गया है।

झारखंड, बिहार व बंगाल के करीब 16 ठिकानों पर दबिश
ईडी ने बोकारो जमीन घोटाले के सिलसिले में विभिन्न थानों में दर्ज प्राथमिकी को एफआइआर के रूप में दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई शुरू की है। डीएफओ की शिकायत पर सेक्टर 12 थाना में भी 18 मार्च को फॉरेस्ट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले पर डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर सीआईडी भी जांच कर रही है। जानकारों की माने तो ईडी की दबिश झारखंड सहित बिहार और बंगाल के करीब 16 ठिकानों पर एक साथ हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *