Bokaro Crime News: वृद्ध दंपति की आवास में गला रेतकर हत्या, चाय दुकान चलाकर करते थे जीवन यापन

Bokaro Crime News: बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के कुलिंग पौंड गेट नंबर तीन महुआर बस्ती के निकट एक आवास में एक वृद्ध दंपत्ति (कौशल्या देवी व महावीर साव) की हत्या रविवार की रात अज्ञात लोगों ने गला रेतकर कर दी।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के कुलिंग पौंड गेट नंबर तीन महुआर बस्ती के निकट एक आवास में एक वृद्ध दंपत्ति (कौशल्या देवी व महावीर साव) की हत्या रविवार की रात अज्ञात लोगों ने गला रेतकर कर दी। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह आसपास के लोगों को मिली। पड़ोसियों ने रोजाना की तरह वृद्ध दंपत्ति को सुबह आवाज दी। कोई जवाब नहीं मिलने पर उनके आवास के अंदर जाने पर घटना की जानकारी मिली।

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज 

लोगों ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन सहित हरला थाना इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम को इसकी सूचना दी। पुलिस अधिकारियों की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम करा कर शव को मृतक दंपत्ति के पुत्र बैजनाथ साव को सौंप दिया गया। शव को लेकर उनके पुत्र गांव चले गये। पुत्र के आवेदन के आधार पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी जा रहा है खंघाला 

सिटी डीएसपी श्री रंजन की निगरानी में फोरेंसिंक टीम ने आवास में जहां-तहां बिखरे पडे खून के सैंपल उठाएं। डॉग स्क्वॉयड के जरिये घटना को सुलझाने की कोशिश में पुलिस जुट गयी है। आवास के समीप गुरजनेवाले रास्ते व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंघाला जा रहा है। ताकि घटना को लेकर जांच किया जा सके। मृतक दंपत्ति कौशल्या देवी 65 वर्ष व महावीर साव 70 वर्ष मूलरूप से बोकारो जिला के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कोनार डैम स्थित चिदरी गांव का रहनेवाले है। एक साल पूर्व बोकारो स्टील प्लांट के कैंटीन में काम करते थे। इसके बाद हरला थाना क्षेत्र के कुलिंग पौंड गेट नंबर तीन के समीप आवास बना कर रहते थे। वहीं चाय का दुकान चला कर जीवन बसर कर रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य गांव चिदरी में रहते हैं।

पुलिस कर रही है छानबीन

सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि आवास के अंदर वृद्ध दंपत्ति की हत्या के बाद किसी तरह की लूटपाट नहीं की गयी है। हत्या का कारण पूरानी रंजिश या कुछ और हो सकता है। सभी बिदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन

कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *