Bokaro Crime News: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के पांडे बांध जोरिया में मिला 45 वर्षीय युवक का शव
Bokaro Crime News: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के पांडे बांध जोरिया में मिला 45 वर्षीय युवक का शव
Bokaro Crime News: बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चाकुलिया टोला कुर्मीडीह गांव के 45 वर्षीय राजाराम रजवार का शव पांडे बांध के जोरिया में मिला। घटना सोमवार की रात की बताई जा रही है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चाकुलिया टोला कुर्मीडीह गांव के 45 वर्षीय राजाराम रजवार का शव पांडे बांध के जोरिया में मिला। घटना सोमवार की रात की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार युवक नशे का आदी था। घटना की सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंचकर, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
गांव का चरवाहा ने सुबह में देखा
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजाराम रजवार अपने घर से सोमवार की सुबह निकाला था। देर शाम पांडे बांध तालाब होकर अपना घर जा रहा था। इस बीच खेत के मेड के नीचे जोरिया में फिसल कर पानी में गिर गया। अंधेरा होने के कारण वहां से वह नहीं निकल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार उस रास्ते से होकर बहुत कम लोग आते जाते हैं। जिस कारण ग्रामीणों को इस घटना का पता नहीं चला। सुबह इस गांव का चरवाहा मवेशी लेकर उसे रास्ते से गुजर रहा था, तो उसने देखा कि राजाराम रजवार मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी
चरवाहा ने इस घटना की सूचना उनके बड़े भाई व ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पत्नी बबली देवी और उनके दोनों पुत्र दुर्गा पूजा के अवसर पर मायके गये हुए थे। घटना खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पिंड्राजोरा पुलिस मामला दर्ज घटना की जांच कर रही है।