Bokaro Crime News:आपसी विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को मारा चाकू, मौत, आरोपी अमन झा बीएस सिटी थाना में किया आत्मसमर्पण

Bokaro Crime News: बीएसएल एलएल के रहनेवाले दो दोस्तों के बीच शुक्रवार को कोटा कॉलोनी क्षेत्र में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को मारा चाकू, हो गयी मौत।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बीएसएल एलएल के रहनेवाले दो दोस्तों के बीच शुक्रवार को कोटा कॉलोनी क्षेत्र में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ गया कि अमन झा (24 वर्ष) ने रवि पटेल (22 वर्ष) के गर्दन पर चाकू से जोरदार वार कर दिया। वार इतना गंभीर था रवि के गर्दन से खून की धार निकलने लगी। युवक की स्थिति बहुत गंभीर हो गयी।

रवि को अस्पताल में छोडकर सभी हो गये फरार
घटना के बाद आरोपी अमन झा व स्थल पर जमा दोस्तों ने घायल रवि को को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल ले गये। अस्पताल के परिसर में गंभीर रूप से जख्मी रवि को छोडकर सभी फरार हो गये। अस्पताल संचालक के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद रवि को एंबुलेंस से बोकारो जेनरल अस्पताल ले गये।

सिटी थाने को दी गयी सूचना

संचालक ने बीएस सिटी थाना इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास को घटना के बारे में बताया। रवि को अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच पडताल के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक रंजन, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास व सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार अस्पताल पहुंचे। आरोपी युवक अमन झा को बीएस सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

परिवार वाले पहुंचे बोकारो जेनरल अस्पताल

उसके बाद घरवालों को घटना की जानकारी पुलिस ने दी। मृतक रवि की मां, बडा भाई सहित परिवार के अन्य सदस्य बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचे। रवि के मरने की जानकारी मिलने पर सभी को रो-रोकर हालत खराब है। मृतक दो भाई है। रवि छोटा है। उसके पिता की मौत वर्ष 2017 में हो चुकी है। पूरा परिवार बीएसएल एलएच में रहता है। जबकि घटना का आरोपी अमन झा भी परिवार के साथ बीएसएल एलएच में ही रहता है। मृतक के चचेरे भाई राहुल चौधरी ने बताया कि मृतक रवि व आरोपी दोस्त अमन के बीच पहले से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था। रवि शांत स्वभाव का था।

मोबाइल को लेकर दोस्तों के बीच हुई लडाई

सिटी डीएसपी आलोक रंजन के मुताबिक मोबाइल को लेकर मृतक व आरोपियों दोस्तों के बीच लड़ाई हुई। इसके बाद चाकू मारकर रवि की हत्या कर दी गयी। हत्या के एक आरोपी अमन झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *