Bokaro Crime News: तीन दिन से गायब लैब टेक्नीशियन की तलाश में जुटी पुलिस, एक महिला व पुरुष से हो रही है पूछताछ
Bokaro Crime News: बोकारो के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के सेक्टर 6ए निवासी लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार (48 वर्षीय) का तीन दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : बोकारो के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के सेक्टर 6ए निवासी लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार (48 वर्षीय) का तीन दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। 27 अगस्त से संतोष कुमार लापता है। सेक्टर 6 इंस्पेक्टर संगीता कुमारी ने संतोष की पत्नी के आवेदन पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दिया है।
सेक्टर 11 पेट्रोल पंप के पास मिला बाइक
गुरूवार को लापता संतोष का बाइक सेक्टर 11 स्थित पेट्रोल पंप के पास मिला। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी, तो दिखा कि संतोष बाइक चला रहे है। पीछे एक महिला बैठी है। छानबीन के दौरान महिला को थाना बुलाकर पूछताछ किया गया। संदेह पर एक पुरूष से भी मामले में पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को इंस्पेक्टर की सूचना पर डॉग स्क्वायड की टीम सेक्टर 11 स्थित बाइक के पास पहुंची। डॉग को घर से लेकर घटना स्थल तक छोडा गया। डॉग खडे बाइक से निकलकर आसपास की झाडियों के पास रूक गयी। काफी खोजबीन के बाद भी झाडियों के बीच कुछ नहीं मिला।
पिंड्राजोरा में लैब तकनीशियन पद पर है कार्यरत
दिन भर पुलिस व डॉग स्क्वाइड की टीम झाडियों व क्षेत्र में लापता संतोष को खोजती रही। इधर, सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। जल्द ही लापता संतोष का पता कर लिया जायेगा। मालूम हो कि संतोष कुमार पिंड्राजोरा के सरकारी अस्पताल में लैब तकनीशियन पद पर कार्यरत है।