Bokaro Crime News: बिहार के युवक ने फेसबुक से बनाया युवती को दोस्त, फिर किया ब्लैकमेल
Bokaro Crime News: बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र की एक युवती को फेसबुक के जरिए बिहार के गया के निवासी दीपान कुमार से वर्ष 2023 में दोस्ती हुई। अश्लील वीडियो और तस्वीर के एवज में युवक ने पैसे के डिमांड कर दी।
न्यूज इंप्रेशन संवाददाता
Bokaro : बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को फेसबुक के जरिए बिहार के गया के निवासी दीपान कुमार से वर्ष 2023 में दोस्ती हुई। सोशल साइट पर हुई दोस्ती धीरे धीरे गहरी हो गई। युवक ने युवती को विश्वास में लेकर अश्लील वीडियो बना लिया। कुछ तस्वीर खींच ली। इसके बाद वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा।
मांगने लगा पैसा
अश्लील वीडियो और तस्वीर के एवज में युवक ने पैसे के डिमांड कर दी। पैसा नहीं देने पर वीडियो व तस्वीर को सोशल साइट पर वायरल कर दिया। इसके बाद युवती के परिजन 21 अगस्त 2025 को बालीडीह थाना पहुंचे। इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को युवती व परिजनों ने पूरी बात बताई। इंस्पेक्टर नवीन ने बालीडीह थाना में आईटी एक्ट के तहत काण्ड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
घर से आरोपी को किया गिरफ्तार
टेक्निकल सेल के सहारे इंस्पेक्टर सिंह तहकीकात करते हुए आरोपी दीपान कुमार के घर बिहार के गया जिला स्थित फतेहपुर थाना के नगवान पहुंचे। घर से आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल फोन को जब्त किया गया। पुलिसिया जांच पड़ताल में युवक ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस शुक्रवार को उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।