Bokaro Crime News: बोकारो के चीरा चास में मारपीट व छिनतई का परस्पर विरोधी मामला दर्ज
Bokaro Crime News: चीरा चास थाना में मंगलवार को परस्पर विरोधी मामला दर्ज किया गया। एक तरफ से अमित कुमार दास ने मामला दर्ज कराया, तो दूसरी तरफ से सास ने मामला दर्ज कराया है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के चीरा चास थाना में मंगलवार को परस्पर विरोधी मामला दर्ज किया गया। एक तरफ से अमित कुमार दास ने मामला दर्ज कराया, वहीं दूसरी तरफ से सास ने मामला दर्ज कराया है। पहले मामले में चीरा चास थाना क्षेत्र के सोलागीडीह लोकनाथपुरी निवासी अमित कुमार दास ने चीरा चास थाना में मंगलवार को एक मामला दर्ज कराया है। मामले में कहा है कि 14 दिसंबर की शाम प्रदीप मित्रा, संध्या मित्रा, प्रीति सागर, राजेश कुमार, सुजीत रंजन, प्रशांत रंजन जबरदस्ती मेरे घर में घुस कर मेरी बीमार पत्नी शालिनी दास पर हमला बोल दिया। इसमें मेरी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाये। वहीं, दूसरी ओर चीरा चास थाना क्षेत्र के सोलागीडीह भवानीपुर निवासी संध्या मोहंती ने एक मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में कहा है कि 14 दिसंबर को मेरे समधी दुर्गा दास, समधीन संध्या दास, दामाद अमित दास व मेरी बेटी शालिनी दास ने मेरे साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की किया. इसी क्रम में सोने का कानबाली, सोने का चैन छपट लिया। जान से मारने की धमकी दी। कानूनी कार्रवाई की मांग की।