Bokaro Crime News: मां-बेटे ने Mia by Tanishq शोरूम से कस्टर बन कर चुराई हीरे की अंगूठी, डिप्टी मैनेजर व उसकी मां को भेजा जेल

Bokaro Crime News: बोकारो शहर के सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित Mia by Tanishq शोरूम से डायमंड रिंग की हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकि जांच के आधार पर पुलिस ने मां व बेटे को सेक्टर 4एफ स्थित आवास से किया गिरफ्तार।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता, बोकारो

Bokaro: बोकारो शहर के सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित Mia by Tanishq शोरूम से डायमंड रिंग की हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकि जांच के आधार पर दो आरोपी मां और बेटे को सेक्टर 4एफ स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बीएसएल के एक डिप्टी मैनेजर राज कारण सिंह (34 साल) ने अपनी मां नवप्रीत कौर (50 साल) के सहयोग से सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित तनिष्क ज्वेलर्स से सोमवार की रात हीरा जड़ित सोने की अंगूठी चुरा लिया। जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। मंगलवार को तनिष्क ज्वेलर्स के प्रबंधक ने सेक्टर 4 थाने में मामला लेकर पहुंचाया। मामला दर्ज कर पुलिस एक्टिव हो गयी। डिप्टी मैनेजर अपनी मां के साथ सेक्टर 4 पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को उसके पास से चोरी की गई सोने की अंगूठी हीरा जड़ा हुआ मिला।

मां-बेटे को भेजा गया जेल
पुलिस ने घटना में उपयोग किया गया बाइक व अंगूठी को छुपाने के लिए उपयोग लाल रंग का झूला जब्त किया। गिरफ्तार राज करण सिंह बीएसएल के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के स्टोर में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत है। पूछताछ के बाद दोनों मां-बेटे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मामले का खुलासा सिटी डीएसपी के नेतृत्व में सेक्टर 4 इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, पुअनि विवेक प्रशांत, सअनि सीताराम मरांडी, सअनि देवानंद मुर्मू, आरक्षी इलियास अंसारी बबलू गोप दिलीप कुमार विश्वकर्मा की टीम ने की।

सामान मिलान पर पता चला अंगूठी की बात

सेक्टर 4 थाना में बुधवार को सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि 18 अगस्त को सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित मीया बाई तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में रात लगभग 8 बजे मां नवप्रीत कौर व बेटा राज करण सिंह पहुंचे। दोनों ने ज्वेलरी निकलवाया और देखने लगे। इसी बीच हीरा जड़ित सोने की अंगूठी राज करण सिंह अंगुली में पहनकर मोबाइल से बात करते-करते बाहर निकल गए। उसके पीछे-पीछे उनकी मां नवप्रीत कौर भी निकल गई। दोनों बाइक पर सवार होकर सेक्टर 4एफ आवास संख्या 2147 पहुंच गये। दुकान बंद करने से पहले स्टोर मैनेजर ने डेली रूटीन के तहत सामग्री मिलन शुरू किया, तो हीरा जड़ित सोने की अंगूठी नहीं मिली।

सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी

 डीएसपी ने बताया कि स्टोर मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि एक मां-बेटे की जोड़ी ग्राहक के रूप में आए थे। वह अपने साथ हीरा जड़ित सोने की अंगूठी लेकर चले गए। इसके बाद तनिष्क के स्टोर मैनेजर ने सेक्टर 4 थाना को जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सेक्टर 4एफ स्थित आवास से मां और पुत्र को डायमंड रिंग बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।
पंजाब की रहने वाली है आरोपी नवप्रीत कौर
नवप्रीत कौर का स्थाई निवास पंजाब के गुरदासपुर जिला का अचल साहेब है, जबकि पुत्र राजकरण सिंह का स्थाई पता पंजाब के गुरदासपुर जिला स्थित पुलिस लाइन रोड मेथाडिस्ट स्कूल शांति नगर बटाला है। पुलिस को कई अन्य संदेही चोरी की जानकारी मिली है, जिसमें एक महिला व पुरुष जोड़े की जानकारी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *