Bokaro Crime News:बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3सी में मंगलवार की रात दो गुटों के बीच मारपीट की सूचना मिली। दोनों गुट के लोग हरवे हथियार से लैस थे।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3सी में मंगलवार की रात दो गुटों के बीच मारपीट की सूचना मिली। दोनों गुट के लोग हरवे हथियार से लैस थे। घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक रंजन को पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर भेजा गया। पुलिस वाहन देखकर मारपीट कर रहे सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। भागने के दौरान पुलिस टीम ने दो युवक मनु भूमिहार व हर्षित कुमार को पकड लिया। यह जानकारी बुधवार को एसपी हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी।
एक व्यक्ति की कमर से एक देशी कट्टा लोडेड बरामद एसपी ने बताया कि दोनों को थाना लाने के क्रम में तीन-चार बाईक पर सवार होकर करीब आठ से 10 युवक सिटी थाना गेट के करीब पहुंचे। पुलिस से सभी को छुडाने का संदेह होने पर पुलिस पार्टी द्वारा बाईक सवार लोगों को पकडने का प्रयास किया गया। भागने के क्रम में एक बाइक पर सवार मुकुल ठाकुर नामक व्यक्ति पकड में आ गया। एसपी ने कहा कि पकडे गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी कमर से एक देशी कट्टा लोडेड, एक जिंदा कारतूस व एक धारदार भुजाली बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक ने बताया कि सेक्टर तीन में हो रहे मारपीट में मनु भूमिहार व अमन यादव के कहने पर हथियार लेकर आये थे। पुलिस जब मनु भुमिहार व हर्षित कुमार को पकडकर थाना ला रही, तो उसे पुलिस से छुडाने के लिए हथियार लेकर आठ से 10 लोग थाना के पास पहुंचे थे। जहां पुलिस ने हथियार के साथ रंगे हाथो पकड लिया गया।
तीन युवकों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में
गिरफ्तार तीनों युवकों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस संबंध में बीएस सिटी थाना में 30 जुलाई 2025 को कांड गिरफ्तार युवकों पर धारा 132/162/163 बीएनएस व 25 (1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। मनु भूमिहार पर बीएस सिटी थाना में पूर्व से तीन मामले दर्ज है।
एक बाइक भी किया गया बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों में सेक्टर 12डी निवासी मनु राय उर्फ मनु भूमिहार (23 वर्ष), को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी हर्षित कुमार (20 वर्ष), सेक्टर आठ निवासी मुकुल ठाकुर (19 वर्ष) शामिल है। मनु राय उर्फ मनु भूमिहार पर बीएस सिटी थाना में तीन मामला कांड संख्या 384/23 (28 दिसंबर 2023), कांड संख्या 259/24 (28 दिसंबर 2024) व कांड संख्या 237/24 (28 नवंबर 2024) दर्ज है। युवकों के पास से जब्त समानों में एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक धारदार भुजाली, एक बाइक (जेएस09एबी- 1007) शामिल है।
छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापामारी दल में बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, पुअनि शशिकांत कुमार, पुअनि महती बोयपाय, पुअनि नीरज सेठ, आरक्षी विजय कुमार सिंह, मदन प्रसाद, नवीन कुमार, जितेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार रजक, प्रफुल्ल कुमार मंडल, विजय कुमार सिंह, इलियास अंसारी आदि शामिल थे।