Bokaro Crime News: बोकारो के अलकुशा मोड़ के पास हुई 65 लाख लूट की घटना का खुलासा, जामताडा से दो आरोपी दबोचे गये
Bokaro Crime News: बोकारो पुलिस ने बीते 18 जुलाई को चास (मु.) थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ के पास हुई लूट की घटना का खुलासा कर लिया। छापेमारी दल ने 24 जुलाई को जामताडा जिला के मिहिजाम से दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो पुलिस ने बीते 18 जुलाई को चास (मु.) थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ के पास हुई लूट की घटना का खुलासा कर लिया। छापेमारी दल ने 24 जुलाई को जामताडा जिला के मिहिजाम से दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को दी।एसपी ने बताया कि 18 जुलाई की शाम सवा छह बजे पुलिस को सूचना मिली कि चास (मु.) थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अभय आनंद से 65 लाख रूपये लूट करके कार से तेलमच्चो पुल होते हुए धनबाद की तरफ भाग रहे है। सूचना के आधार पर सन्हा दर्ज करते चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।
विभिन्न स्थानों पर छापामारी शुरू कर दी गयी
कांड में शामिल लूटेरों की पहचान, गिरफ्तारी व रकम बरामदगी को लेकर बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताडा जिलों में विभिन्न स्थानों पर टीम ने लगातार छापामारी शुरू कर दी। साथ ही बोकारो में एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया। 19 जुलाई को श्री आनंद ने चास मु. थाना में कांड संख्या 101/25 दर्ज कराया। प्रभारी प्रकाश मंडल को जांच का जिम्मा सौंपा गया।
मिहिजाम में नरेश मंडल के घर छापेमारी की
छापेमारी दल ने 24 जुलाई को जामताडा जिले के मिहिजाम में नरेश मंडल के घर पर छापेमारी की। उसके घर से तीन लाख पचास हजार रूपये, बाइक (JH21L-7543) से भागते संदिग्ध अमित कुमार के बैंग से तीन लाख पचास हजार व रितिक सिंह के घर से सताईस लाख रूपये बरामद किया गया। साथ ही अमित साव के बाइक (JH21L-7543) को मिहिजाम से जब्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर कांड में लूटा गया नगद चौतीस लाख रूपया, कांड में उपयोग किया गया वाहन, एक मोटर साईकिल (JH21L-7543), एक कार (JH10AV-1253), तीन मोबाइल बरामद किया गया है।
छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में चास मु. थाना प्रभारी प्रकाश मंडल, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दूबे, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन, चास मु. थाना के पुअनि राहुल कुमार राम, पुअनि कुन्दन कुमार यादव, पुअनि मकसूद अहमद, चीरा चास थाना के पुअनि विक्रम कुमार, सअनि रंजन कुमार मिश्र, पिंड्राजोरा थाना के पुअनि अनिकेत कुमार, साक्षर आरक्षी अविनाश कुमार सहित थाना के रिर्जव गार्ड शामिल थे।