Bokaro Crime News: टावर में लगा केबल व हाइड्रा बैट्री चोरी करते दो गिरफ्तार, दोनों पर चोरी का सेक्टर चार थाना में पहले से मामला दर्ज

Bokaro Crime News: 16 व 17 जुलाई की रात सेक्टर चार थाना क्षेत्र के मिठाई दुकान नटखट के समीप लगे टावर से दो व्यक्ति केबल तार की चोरी करते गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तों में सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सर्कस मैदान झोपडी निवासी प्रकाश कुमार व सेक्टर चार थाना क्षेत्र के झोपडी निवासी राहुल कुमार उर्फ राहुल घांसी शामिल है।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : बोकारो के शहरी क्षेत्र में लगातार टॉवर में लगे केबल चोरी की घटना हो रही थी। इस घटना को देखते हुए बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान शुरू की गयी।

16 व 17 जुलाई की रात को सूचना मिली

गुरूवार को सेक्टर चार थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी डीएसपी आलोक रंजन व इंस्पेक्टर संजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि 16 व 17 जुलाई की रात को सूचना मिली कि सेक्टर चार थाना क्षेत्र के मिठाई दुकान नटखट के समीप लगे टावर से दो व्यक्ति केबल तार की चोरी कर रहे है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने घटना स्थल से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

अलग-अलग स्थानों से चोरी की गयी केबल तार व बैट्री बरामद

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों के पास से प्लास्टिक के बोरा में टॉवर से काटे गये केबल तार बरामद किया। दोनो के निशानदेही पर बोकारो शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी की गयी केबल तार व बैट्री भी बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों में सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सर्कस मैदान झोपडी निवासी प्रकाश कुमार (27 वर्ष) व सेक्टर चार थाना क्षेत्र के झोपडी निवासी राहुल कुमार उर्फ राहुल घांसी (23 वर्ष) शामिल है। दोनों पर सेक्टर चार थाना में दो मई 2025 को कांड संख्या 49/2025 व सेक्टर चार थाना में 15 जुलाई को कांड संख्या 75/2025 दर्ज है।अभियुक्तों के निशानदेही पर करीब 70 मीटर केबल तार, एक हेक्सा ब्लेड, दो ब्लेड व एक चाकू, दो बैट्री बरामद किया गया।

छापेमारी दल में ये थे शामिल

छापामारी दल में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सेक्टर चार थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार, सब इंस्पेक्टर मुन्ना रवानी, सब इंस्पेक्टर अवेन्द्र कुमार साव, सब इंस्पेक्टर सुनिल मनोहर, सब इंस्पेक्टर सुरेश उरांव, आरक्षी इलियास अंसारी, आरक्षी मुकेश कुमार राय, आरक्षी दिलीप विश्वकर्मा, आरक्षी अनिल सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *