Bokaro Crime News: बोकारो के सेक्टर 4डी में चोरी की योजना बनाते बादशाह खान को छापेमारी दल ने किया गिरफ्तार
Bokaro Crime News: बोकारो के सेक्टर 4 थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक जुलाई की रात को चास के चेकपोस्ट का रहनेवाला बादशाह खान उर्फ सोनू उर्फ आलम अंसारी को गिरफ्तार किया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के सेक्टर 4 थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक जुलाई की रात को चास के चेकपोस्ट का रहनेवाला बादशाह खान उर्फ सोनू उर्फ आलम अंसारी को गिरफ्तार कर किया। बादशाह खान सेक्टर 4डी में एक जुलाई की रात को चोरी के उद्देश्य से एक आवास की रेकी कर घुसने की फिराक में था। इसी दौरान सेक्टर चार थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार को गुप्त सूचना मिली। इंस्पेक्टर ने इसे सिटी डीएसपी आलोक रंजन के साथ साझा किया।
छापेमारी दल का किया गठन
डीएसपी ने तुरंत ही एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बादशाह खान को सेक्टर चार डी में योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद सेक्टर 4 पुलिस ने बादशाह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।साथ ही घटना के अन्य आरोपियों की तालश शुरू कर दी है।
चार कांडों का कर लिया गया उद्भेदन
इंस्पेक्टर संजय ने बुधवार को सेक्टर चार थाना में पत्रकारों को बताया कि बादशाह की गिरफ्तारी से सेक्टर 4 थाना के चार कांडों का उद्भेदन कर लिया गया है। चारों मामलों में आवास का ताला तोडकर चोरी करने का आरोप है। इसमें लाखों के सामान की चोरी कर ली गयी थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सोना का मंगल सूत्र एक, सोना चेन एक, सोना बलिया एक जोडा, चोरी का एक साइकिल सहित लावारिश अवस्था में रखा 10 साइकिल बरामद किया है।
छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में डीएसपी सिटी आलोक रंजन के साथ सेक्टर चार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, अनुसंधानकर्ता पुअनि मुन्ना रवानी, अनुसंधानकर्ता पुअनि अवेंद्र कुमार साव, अनुसंधानकर्ता सअनि सीदन हांसदा, पुअनि विवेक प्रशांत, आरक्षी इलियास अंसारी, मुकेश कुमार राय, बबलू गोप व अनिल कुमार सिंह शामिल थे।
गिरफ्तार सोनू कई मामले दर्ज
गिरफ्तार सोनू उर्फ आलम अंसारी उर्फ बादशाह खान पर बीएस सिटी थाना में 27 जनवरी 2016 में कांड संख्या 19/16, 19 मई 2024 में कांड संख्या 98/24, 27 जुलाई 2024 में कांड संख्या 148/24 दर्ज है। जबकि सेक्टर चार थाना में 26 अगस्त 2024 में कांड संख्या 102/24, तीन जून 2025 में कांड संख्या 62/25 व 13 जून 2025 में कांड संख्या 67/2025 दर्ज है।