Bokaro Crime News: बेरमो में संचालित अवैध गन फैक्ट्री मामले में जरीडीह उपर बाजार के सूरज साव व बीटीपीएस के सूरज प्रजापति गिरफ्तार
Bokaro Crime News: बोकारो जिले के गांधीनगर ओपी के जरीडीह उपर बाजार कलाली रोड स्थित सुरज कुमार साव के कावेरी मैरेज हॉल मामले में पुलिस ने शनिवार को दो और वांछित अपराधी जरीडीह उपर बाजार के सूरज कुमार साव व लहरियाटांड के सुरज प्रजापति को गिरफ्तार किया है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो जिले के गांधीनगर ओपी के जरीडीह उपर बाजार कलाली रोड स्थित सुरज कुमार साव के कावेरी मैरेज हॉल मामले में पुलिस ने शनिवार को दो और वांछित अपराधी जरीडीह उपर बाजार के सूरज कुमार साव (36 वर्ष) व लहरियाटांड के सुरज प्रजापति (31 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। साथ ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी हरविंदर सिंह ने शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को जानकारी दी।
19 व 20 जून को कावेरी मैरेज हॉल के सामने बने गोदाम में की गई थी छापेमारी
बीते 19 व 20 जून की रात बोकारो पुलिस ने कोलकाता एटीएस व रांची एटीएस के सहयोग से गांधीनगर ओपी के जरीडीह उपर बाजार कलाली रोड स्थित सुरज कुमार साव के कावेरी मैरेज हॉल के सामने बने गोदाम में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान गोदाम में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया था। पुलिस ने मैरेज हॉल से अवैध केन बीयर, विभिन्न कंपनी का शराब का स्टीकर, ढ़क्कन आदि जब्त किया था। इसी मामले में पुलिस ने शनिवार को दो और वांछित अपराधी जरीडीह उपर बाजार के सूरज कुमार साव (36 वर्ष) व लहरियाटांड के सुरज प्रजापति (31 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।
छापेमारी दल का गठन किया गया था गठन
एसपी ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था। छापामारी दल में बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, गांधीनगर ओपी प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, पुअनि रवि नारायण झा, पुअनि बिलफेड लकड़ा के अलावे गांधीनगर थाना का सशस्त्र बल के जवान शामिल है। दल ने 19 व 20 जून की रात को घटनास्थल से अवैध पिस्टल बनाने में संलिप्त दो व्यक्त्ति बिहार के मुंगेर जिला स्थित कासिम बजार थाना के हेरू दियारा निवासी प्रवीण कुमार (50 वर्ष) व बिहार के खगडिया जिला स्थित डोगरी जमालपुर थाना के बडी मलिया निवासी केशव कुमार (28 वर्ष) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस संबंध में बेरमो (गांधी नगर) थाना में कांड संख्या 79/25 दर्ज किया गया है।
झारखंड-बिहार में दोनों पर मामला दर्ज
गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह उपर बाजार कलाली रोड निवासी सूरज कुमार साव (36 वर्ष) पर बिहार के गया जिला स्थित बाराचट्टी थाना में 22 मार्च 2022 में कांड संख्या 256/2022 व झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित सरिया थाना में 18 अप्रैल 2022 को कांड संख्या 65/2022 दर्ज है। बीटीपीएस थाना क्षेत्र के लहरियाटांड निवासी सुरज प्रजापति (31 वर्ष) पर बिहार के मुंगेर स्थित नया रामनगर थाना में कांड दर्ज है।