Bokaro Crime News: आस्था ज्वेलर्स में लूटकांड में गिरफ्तार लूटेरे बिहार के बेउर जेल में बंद अविनाश गिरोह के हैं सदस्य

Bokaro Crime News: बोकारो पुलिस की टीम पटना से गिरफ्तार छह लूटेरों को गुरूवार को बोकारो लेकर पहुंची। गिरफ्तार लूटेरे बिहार के हैं। लूट की घटना में इस्तेमाल हुआ था चोरी का मोटरसाइकिल।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के चास थाना क्षेत्र के बाइपास रोड में बीते 23 जून को आस्था ज्वेलर्स में डेढ करोड (60 हजार नकद व सोने चांदी के जेवरात) की लूट की घटना को छह लूटेरों ने अंजाम दिया था। घटना के महज 24 घंटों के अंदर यानी 24 जून को बिहार एसटीएफ ने सभी लूटेरों को पटना सहित अन्य ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की एक उपलब्धि है। बोकारो पुलिस की टीम पटना से गिरफ्तार छह लूटेरों को गुरूवार को बोकारो लेकर पहुंची। गिरफ्तार लूटेरे बिहार के हैं। ये सभी बेउर जेल में बंद अविनाश श्रीवास्तव गिरोह के सदस्य है। मुख्य सरगना अविनाश बेउर जेल में बंद है। जो जेल से ही घटनाओं का संचालन करता है।

गिरफ्तार लूटरों में ये हैं शामिल
गिरफ्तार लूटरों में रौशन सिंह, राहुल पटेल उर्फ डायमंड, नितेश कुमार सुमन, आदित्य राज, मुसाफिर हवारी शामिल है. इसमें प्रिंस कुमार सुमन पर पेटरवार में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धारा के तहत मामला दर्ज है. राहुल पटेल उर्फ डायमंड पर बेउर थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धारा में मामला दर्ज है। गुरूवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। इस मौके पर एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी अमरेंद्र कुमार सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

घटना के बाद किया गया एसआईटी का गठन
एसपी ने कहा घटना के बाद एसआइटी का गठन किया गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ टेक्निकल सपोर्ट के जरिये अपराधियों का पीछा किया गया। इसे लेकर मैं खुद धनबाद, हजारीबाग, रामगढ सहित अन्य जिलों के एसपी से संपर्क में था। सूचना पर बिहार के पटना एसटीएफ ने आलमगंज थाना पटना के सहयोग से महावीर घाट व भदरा घाट आलमगंज पटना से कांड में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूटे गये सोने के 23 अंगुठी, गले का हार छह पीस, एक ब्रासलेट, नकद 13,820 रूपये, चोरी की घटना में उपयोग एक कार (बीआर31एएच-2579), चोरी का एक बाइक (जेएच01एफडी-1892) व चार मोबाइल बरामद किया।

12 व 13 जून को आस्था ज्वेलर्स की रोकी की

श्री सिंह ने कहा कि घटना को अंजाम देने के लिए बेउर जेल से अविनाश ने करण उर्फ देवा, राहुल पटेल उर्फ डायमंड, बिरू उर्फ गोलू उर्फ रोनित को लगाया। ये सभी 12 व 13 जून को चास सहित अन्य स्थानों में रहकर आस्था ज्वेलर्स की रोकी की। इसके साथ ही योजना बनाया। 14 जून को तीनों बंगाल के पुरूलिया के बडग्राम के सिंह होटल में रूका। प्लानिंग कर पटना वापस लौट गया। इसके बाद 23 जून को रौशन, राहुल, नितेश, आदित्य, प्रिंस, मुसाफिर व अक्षय ने पटना से कार (बीआर31एएच-2579) व दो बाइक (जेएच01एफडी-1892 व बीआर31एन-0903) लिया। सभी वाहन पर सवार होकर चास आइटीआइ मोड पहुंचे। इसके बाद रौशन, राहुल, आदित्य व प्रिंस बाइक पर सवार होकर आस्था ज्वेलर्स लूट की घटना देने पहुंच गये। जबकि मुसाफिर, नीतेश, बिरू व अक्षय कार के साथ आइटीआइ मोड में रूके रहे।

हाइवे पकड कर बरही, चौपारण होते हुए बिहार के पटना पहुंचे
एसपी ने कहा कि इसके बाद प्लान के अनुसार चारों लूटरों ने आस्था ज्वेलर्स में 23 जून को शाम 5.55 बजे प्रवेश किया और घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद बाइक से पुनः आइटीआइ मोड भाग कर पहुंचे। वहां से सभी कार पर सवार होकर हाइवे पकड कर बरही, चौपारण होते हुए बिहार के पटना पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोने-चांदी के जेवरात व नकदी की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी जारी है। गिरफ्तार युवक प्रिंस कुमार ने बताया कि 19 जून को पेटरवार थाना के एक वाइन शॉप से करीब पांच लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसमें बिहार के तीन अन्य अपराधी शामिल थे। घटना के बाद सभी बिहार के पटना वापस लौट गये थे।
घटना की रात छापेमारी अभियान चलाया गया
23 जून को सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर आजाद खां सहित शहर के अन्य थानेदार ने रात भर छापेमारी अभियान चलाया था. लोकल इनपुट व टेक्निकल टीम के सहारे पूरी रात आसपास के जिलों में दौड लगायी थी। आसपास के जिलों में भी लोगों से पूछताछ की।
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी दल में एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह, चास इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी, साइबर थाना इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, पिंड्राजोरा पुअनि अभिषेक रंजन, चास मु. प्रभारी प्रकाश मंडल, चीरा चास प्रभारी चंदन कुमार दूबे, बरमसिया पुअनि कौशलेंद्र कुमार, चास थाना पुअनि प्रकाश यादव, पुअनि अजीत कुमार गिरि, पुअनि मुकेश दयाल सिंह, पुअनि धीरज कुमार, पुअनि विवेक कुमार पांडेय, पुअनि पुष्पराज, पुअनि अनिकेत कुमार, पुअनि रमेश कुमार, पुअनि रंजीत कुमार यादव, सअनि रंजन कुमार मिश्र, सुअनि अनिल कुमार, आरक्षी रवि रंजन, कमलेश कुमार, कामेश्वर महतो, चंदन मिश्र, कमल खलखो, प्रदीप घोषाल, मोहन दां, विकास कुमार, रमेश कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *