Bokaro Crime News: चास थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में हुई लूट की घटना का उद्भेदन, एसटीएफ ने पटना में छह लूटेरों को किया गिरफ्तार 

Bokaro Crime News: बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में बीते सोमवार यानी 23 जून की शाम हुई लूट की घटना का उद्भेदन हो गया।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में बीते सोमवार यानी 23 जून की शाम हुई लूट की घटना का उद्भेदन हो गया। 24 घंटे के अंदर मंगलवार को पटना (बिहार) एसटीएफ ने पटना में सभी छह लूटेरों को कार सहित पकड लिया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार युवकों की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच है।

गिरफ्तार युवक बिहार के है रहनेवाले

सभी बिहार के रहनेवाले है। गिरफ्तार लूटेरों में पटना सिटी का राहुल पटेल उर्फ डायमंड, बेतियाकुमार बाग का रौशन सिंह, वैशाली नगर का नितेश तिवारी, मोतिहारी केसरिया का आदित्य राज, मोतिहारी का प्रिंस कुमार सुमन मुसाफिर हवारी शामिल है।

एसआइटी के पुलिस अधिकारी पटना के लिए रवाना

गिरफ्तारी के समय इनके पास से पटना एसटीएफ को 23 सोने की अंगूठी, छह मंगलसूत्र, सोने का एक ब्रेसलेट व 13 हजार 820 रूपया नकद मिला है। गिरफ्तारी की सूचना बोकारो एसपी हरविंदर सिंह को दी गई। इसके बाद बोकारो से एसपी द्वारा गठित एसआइटी के पुलिस अधिकारी पटना रवाना हो गये है। ज्वेलर्स प्रतिष्ठान के संचालक जितेंद्र कुमार गुप्ता ने चास थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में पूरी घटनाक्रम का उल्लेख किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *