Bokaro Crime News: बोकारो के चास मुफस्सिल सिधाबाद से विभिन्न ब्रांड के दो लाख रूपये की अवैध विदेशी शराब बरामद
Bokaro Crime News: चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिधाबाद गांव में गुरूवार की रात अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया, पुपुनकी का बाबूलाल गिरफ्तार।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : बोकारो के चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिधाबाद गांव में गुरूवार की रात अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। प्रहलाद महतो के घर से अवैध रूप से इसे बेचा जा रहा था। गुरूवार की रात छापेमारी के दौरान विभिन्न कंपनियों के अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया। घर के मालिक प्रहलाद महतो ने बताया अवैध विदेशी शराब कुम्हरी निवासी बाबुलाल महतो का है। बाबूलाल महतो को छापेमारी दल ने गिरफ्तार किया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग दो लाख
शुक्रवार को बाबूलाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गाय है। यह जानकारी चास मु. थाना में शुक्रवार को चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को दी। श्री सिंह ने बताया कि विभिन्न कंपनियों के बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग दो लाख रूपया है। थाने में कांड दर्ज कर जांच की जा रही है।
एक छापेमारी दल का किया गया गठन
अवैध विदेशी शराब मिलने की जानकारी होने पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया था। दल में चास (मु) थाना प्रभारी प्रकाश मंडल, पुअनि राहुल कुमार राम, पुअनि कुन्दन कुमार यादव, सअनि महेश कुमार, आरक्षी अविनाश कुमार, अमरेश कुमार, पूनम कुमारी, रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे।