Bokaro Crime News: फर्जी स्टॉक मार्केट बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन मुख्य सरगना को बोकारो पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार

Bokaro Crime News: बोकारो पुलिस ने फर्जी स्टॉक मार्केट बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन मुख्य सरगना को इंदौर से पकड़ा है। स्टॉक मार्किट में पूंजी निवेश कर लाभ अर्जित करने का जालसाजी करते हुए 14 लाख 73 हजार रुपया ठगी कर ली थी।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : बोकारो पुलिस ने फर्जी स्टॉक मार्केट बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन मुख्य सरगना को इंदौर से पकड़ा है। स्टॉक मार्किट में पूंजी निवेश कर लाभ अर्जित करने का जालसाजी करते हुए 14 लाख 73 हजार रुपया ठगी कर ली थी।

एसपी हरविंदर सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि टीम ने तेजी से कार्य करते हुए इंदौर से तीन मुख्य फर्जी ठग को गिरफ्तार कर लिया। ठग के पास से नकदी सहित कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पूछताछ के बाद मंगलवार को सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्यों द्वारा अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इंदौर मध्यप्रदेश से खाता धारक व खाता खरीदार काण्ड में संलिप्त अभियुक्त गौरव जुनी उर्फ गौरव पांचाल उर्फ आशीष यादव उर्फ सूरज, निहाल उर्फ निहाल सोनोने, पारत्त मरमत को गिरफ्तार किया गया।

उत्तम के मोबाईल पर अलग अलग मोबाइल नंबर से किया संपर्क

मालूम हो कि एक दिसंबर 2024 को उत्तम कुमार सिन्हा के मोबाईल पर इंदौर से आयुषी जैन, सहयोगी अंश जैन व अन्य साईबर अपराधियों द्वारा अलग अलग मोबाइल नंबर से संपर्क किया गया। इन लोगों ने स्टॉक मार्केट में ट्रैडिंग करने व ज्यादा प्रॉफिट दिलवाने का प्रलोभन देते हुए फर्जी बैंक खातों के माध्यम से मेटा ट्रेडर 5 मेटा ट्रेडर 5 प्रो ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग/स्टॉक मार्किट में पूंजी निवेश कर लाभ अर्जित करने का जालसाजी करते हुए 14 लाख 73 हजार रुपया ठगी कर ली। इस संबंध में ठगी के शिकार उत्तम ने साइबर थाना में शिकायत की।

डीएसपी के नेतृत्व में किया गया टीम का गठन

जांच पड़ताल के बाद साइबर अपराध थाना (बोकारो) काण्ड 10/2025 (28 मार्च 2025 धारा-111/318(4)/336(3)/338 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 एवं 66 (बी)/66(सी)/66(डी) सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2000 पंजीकृत किया गया. उद्वेदन के लिए मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

छापामारी टीम में यह थे शामिल

छापामारी टीम में मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, पुअनी गौरव गोयल, पुअनि प्रमोद कुमार पंडित, पुअनि संत कुमार मेहता, आरक्षी रमेश वर्मा, इंतकाम खान, रितेश कुमार, अवध कुमार, भागीरथ कुमार, बिरसा कच्छप शामिल है।

गिरफ्तार अभियुक्त मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिले के हैं

गिरफ्तार अभियुक्तों में गौरव जुनी उर्फ गौरव पांचाल उर्फ आशीष यादव उर्फ सूरज (23 वर्ष) निवासी 08 सुलखाखेड़ी, इंदिरा नगर, थाना मल्हारगंज वर्तमान पता-मकान सं-280 अरिहंत नगर, गोमटगिरी जामुरी रोड हपसी रोड थाना-गांधीनगर जिला-इंदौर (मध्य प्रदेश) है. निहाल उर्फ निहाल सोनोने (25 वर्ष) निवासी 521, लाला का बगीचा पो-वल्लभनगर जिला-इंदौर वर्तमान पता-भूरी टेकरी थाना-कनाडिया जिला-इंदौर (मध्यप्रदेश) है। पारस मरमत (23 वर्ष) निवासी मकान सं-69, अमर टेकरी, तेजाजी मंदिर के पास थाना-तुकोगंज जिला-इंदौर (मध्यप्रदेश) है।

ये किया गया बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बोकारो पुलिस ने नकद 14 लाख 73 हजार 80 रुपया, पैसे गिनने की मशीन एलसीडी डिस्प्ले के साथ, फर्जी स्टॉक मार्केटिंग में लगे लड़के-लड़कियों का डेली हाजरी रजिस्टर, तीन मोबाईल (बिना सिम का), 16 विभिन्न बैंको के एटीएम कम डेबिट व क्रेडिट कार्ड, एक ड्राइविंग लाईसेंस, एक आरसी बुक बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *