Bokaro Crime News: निजी विद्यालय की शिक्षिका के साथ 55 हजार की ऑनलाइन ठगी, चीरा चास थाने में दर्ज कराया गया मामला
Bokaro Crime News: एक निजी विद्यालय की शिक्षिका गौस नगर भर्रा निवासी गुल्फेशां बज्मी को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया। निवेश के नाम पर एक फ्राड अकाउंट में 55 हजार राशि करवाया जमा।
न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता
बोकारो के एक निजी विद्यालय की शिक्षिका गौस नगर भर्रा निवासी गुल्फेशां बज्मी को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है। 55 हजार निवेश के नाम पर एक फ्राड अकाउंट में राशि जमा करायी गयी। इसके बाद साइबर ठगों द्वारा राशि ठग ली गयी। इस मामले को लेकर शिक्षिका ने चीरा चास थाने में ऑनलाइन ठगी का एक मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि 18 अप्रैल को एक टेलीग्राम ग्रुप के जरिये एक प्रीपेड टास्क के तहत ग्रुप टास्क के जरिये 55 हजार की ठगी कर ली गयी।टेलीग्राम के माध्यम से ग्रुप में निवेश से संबंधित जानकारी दी गयी। लाभ का झांसा देकर इसमें राशि निवेश कराया गया। उसके बाद कोई राशि वापस नहीं की गयी। सभी राशि मनीष कुमार के एकाउंट नंबर-25070110109120 में भेजी गयी है। आवेदन में कहा गया है कि लेने देन का सारा व्यौरा मेरे पास उपलब्ध है। चीरा चास थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी चंदन दूबे ने बताया कि मामले की जांच पडताल शुरू कर दी गयी है। ऑनलाइन ठगी की गयी है। जांच पडताल में टेक्निकल टीम का सहारा लिया जा रहा है।