Bokaro Crime News: बीएसएल के रिटायर्ड अधिकारी ने की आत्महत्या, देर रात आवास के बाहर बगान में पेड से रस्सी के सहारे लटके
Bokaro Crime News: बोकारो के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के सेक्टर 5सी आवास में बीएसएल से रिटायर्ड अधिकारी एसएस गुप्ता (81 वर्ष) ने सोमवार देर रात को बगान के पेड में रस्सी के सहारे आत्महत्या कर ली।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के सेक्टर 5सी आवास में बीएसएल से रिटायर्ड अधिकारी एसएस गुप्ता (81 वर्ष) ने सोमवार की देर रात को बगान के पेड में रस्सी के सहारे आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह परिजनों को मिली। इसके बाद तुरंत सेक्टर 6 थाना को सूचना दी गयी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संगीता की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया। बोकारो जेनरल अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
साढे 12 बजे वो अचानक बाहर थे दिख रहे
स्व गुप्ता के आवास में लगे सीसीटीवी के अनुसार रोजाना की तरह वह सोमवार की रात को खाना खाकर आराम करने चले गये। रात लगभग साढे 12 बजे वो अचानक बाहर दिख रहे थे। जबकि घर के सभी सदस्य घर के अंदर सो रहे थे। बाहर आने के बाद वे अपने आवास के बाहर मुख्य द्वार पर ताला लगा रहे थे। ताकि कोई सदस्य जगने के बाद भी आवास के बाहर नहीं निकल सके।
घटना का कारण मानसिक तनाव बताया गया
स्व गुप्ता एक टेबुल लेकर पेड़ के पास पहुंचे। इसके बाद पेड़ पर रस्सी के सहारे लटक गये। इंस्पेक्टर संगीता ने घटना का कारण स्व गुप्ता का मानसिक तनाव बताया। इस संबंध में पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।