Bokaro Crime News: आयरन मैटेरियल कारोबार के नाम पर इस्ट इंडिया कंपनी से 11 करोड की ठगी, ठगी के आरोपी दो कंपनी पर अलग-अलग मामला दर्ज
Bokaro Crime News: बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा में चल रहे इस्ट इंडिया कंपनी के प्रबंधक संजय कुमार राय ने आयरन मैटेरियल व्यवसाय के नाम पर ठगी का दो अलग-अलग मामला बालीडीह थाना में बुधवार को दर्ज कराया है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा में चल रहे इस्ट इंडिया कंपनी के प्रबंधक संजय कुमार राय ने आयरन मैटेरियल व्यवसाय के नाम पर ठगी का दो अलग-अलग मामला बालीडीह थाना में बुधवार को दर्ज कराया है। मामला दर्ज करने के बाद बालीडीह पुलिस जांच में जुट गयी है। मामले में श्री राय ने कहा है कि ईस्ट इंडिया कंपनी से 11 करोड़ 18 लाख रुपये की ठगी की गयी है। साथ ही दोनों मामले के आरोपी पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। कंपनी के प्रबंधक श्री राय की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर ली है।