Bokaro Crime News: विजय गोराई के घर पर फायरिंग करने वाला तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपी गुड्डू की ममेरी बहन के साथ विजय का था प्रेम प्रसंग

Bokaro Crime News: गिरफ्तार आरोपी आर्मी जवान गुड्डू महतो की ममेरी बहन के साथ विजय का चल रहा था प्रेम प्रसंग, विजय ने लड़की को दिया था मोबाइल, परिजन को पता चलने के बाद बीते 19 मार्च को गुड्डू महतो व उनके साथियों ने विजय को मोबाइल वापस लेने के लिए दामोदर नदी तेलमोच्चो पुल के पास था बुलाया।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पत्थरकट्टा साइड निवासी विजय गोराई के घर के बाहर में बीते बुधवार को देर रात चार युवकों ने पांच से छह राउंड फायरिंग की थी। थाना में शिकायत के बाद पुलिस ने करवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से एक पिस्टल और दो मोटरसाइकिल जब्त की गई थी।
शुक्रवार को चास थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आर्मी जवान गुड्डू महतो की ममेरी बहन के साथ विजय गोराई का प्रेम प्रसंग चल रहा था। विजय गोराई ने लड़की को मोबाइल दिया था जो उसके परिजन को पता चल गया था। बीते 19 मार्च को गुड्डू महतो व उनके साथियों ने विजय को मोबाइल वापस लेने के लिए दामोदर नदी तेलमोच्चो पुल के पास बुलाया था। जहां मोबाइल लेन-देन के दौरान आपस में झगड़ा हुआ था। उसके बाद रात को गिरफ्तार तीनों युवक गुड्डू महतो, निमाई महतो और धर्मेंद्र कुमार राय ने अपने एक और सहयोगी के साथ विजय गोराई के घर के बाहर फायरिंग की। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार धर्मेंद्र कुमार राय के पास से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है। साथ ही पिस्टल का फायर किया हुआ गोली का तीन खोखा, चार मोबाईल, दो मोटरसाईकिल जब्त किया गया है।
निमाई व धर्मेंद पूर्व से नामजद अभियुक्त
आरोपी आर्मी जवान गुड्डू महतो मधुबन थाना, निमाई चंद्र महतो महुदा थाना और धर्मेंद्र कुमार राय चीराचास थाना क्षेत्र का रहने वाला है। डीएसपी ने कहा कि आरोपी आर्मी जवान के हेड क्वार्टर में इस घटना की सूचना दी गई है। निमाई महतो का महुदा थाना व धर्मेंद्र कुमार राय चीराचास थाना में पूर्व से भी नामजद अभियुक्त रहे हैं।

छापामारी टीम में ये थे शामिल
चास मुफ्फसिल थाना थाना प्रभारी अमित कुमार राय, चीराचास थाना थाना प्रभारी चन्दन दुबे, एसआई कुंदन कुमार यादव, राजकपूर सेठ सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *