Bokaro Crime News: दोस्त ने दोस्त को जलाने का किया प्रयास, झुलसे रौशन को परिजनों ने इलाज के लिए बोकारो जनरल हॉस्पिटल में किराया भर्ती
Bokaro Crime News: बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर- 2बी में 7 मार्च शाम करीब 8 बजे चास के आयुष नामक युवक ने अपने ही दोस्त सेक्टर-2बी निवासी रौशन के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर जलाने का प्रयास किया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर- 2बी में शुक्रवार यानि 7 मार्च को शाम करीब 8 बजे चास के आयुष नामक युवक ने अपने ही दोस्त सेक्टर-2बी निवासी रौशन के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर जलाने का प्रयास किया। झुलसे रौशन को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, आरोपी युवक को पकड़कर बोकारो स्टील सिटी पुलिस को सौंप दिया है।