Bokaro Crime News: प्रेम प्रसंग मामले में बालिग प्रेमी गया जेल, नाबालिग प्रेमिका गई अपने परिजन के साथ घर 

Bokaro Crime News: हरला पुलिस ने प्रेमी युगल को पुलिस ने किया बरामद, नाबालिग का बयान न्यायालय में कलमबद्ध कराने के बाद परिजनों को दिया गया सौंप, प्रेमी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।

 

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो के हरला पुलिस ने बुधवार को एक प्रेमी युगल को बरामद किया है। नाबालिग का बयान न्यायालय में कलमबद्ध कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जहां एक ओर नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। वहीं दूसरी ओर बालिग प्रेमी को बुधवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया है।

15 फरवरी को अपने आवास से थी लापता

जानकारी के अनुसार सेक्टर 9 की रहनेवाली नाबालिग 15 फरवरी को अपने आवास से शाम सात बजे लापता हो गयी। इस संबंध में उसके पिता ने हरला थाना में मामला दर्ज कराया था। मामले में पेटरवार निवासी मनु कुमार सिंह उर्फ मनीष कुमार सिंह पर शक जताया था। एसपी स्वर्गियारी ने हरला इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम बनाया।

पेटरवार से नाबालिग को किया बरामद

टीम को छानबीन में तकनीकी शाखा के जरिये पता चला कि युवक मनीष रांची में है। पुलिस टीम ने रांची में दबिश देकर युवक को बरामद किया। उसने बताया कि नाबालिग पेटरवार थाना के चांदो स्थित उसके घर में परिवार के साथ है। कार्रवाई करते हुए दूसरी टीम पेटरवार पहुंचकर नाबालिग को बरामद किया।

उद्भेदन के लिए एसपी ने किया था टीम गठन

मामले के उद्भेदन के लिए एसपी मनोज स्वर्गियारी ने टीम का गठन किया था। इसमें हरला थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, पुअनि संजय कुमार राय, पुअनि अन्नजय कुमार, आरक्षी नरेश मंडल, चालक मुनसार अहमद को शामिल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *