Bokaro Crime News: बिहार पुलिस के जवान मोनू कुमार का हत्यारा दीपू मिश्रा (19 वर्ष) चास थाना क्षेत्र के इस्पात कॉलोनी स्थित अपने आवास से गुरूवार की देर रात को पकडा गया। हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर चास थाना पुलिस पिछले 25 मार्च से लगी हुई थी।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता Bokaro: बिहार पुलिस के जवान मोनू कुमार का हत्यारा दीपू मिश्रा (19 वर्ष) चास थाना क्षेत्र के इस्पात कॉलोनी स्थित अपने आवास से गुरूवार की देर रात को पकडा गया। हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर चास थाना पुलिस पिछले 25 मार्च से लगी हुई थी। दीपू के पास से हत्या में उपयोग किया गया चाकू बरामद किया गया। यह जानकारी शुक्रवार को एसपी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने पत्रकारों को दी। एसडीपीओ ने बताया कि चीरा चास कुंज विहार के बसेरा निवासी रामेश्वर प्रसाद का पुत्र मोनू कुमार बिहार में अग्निशमन विभाग में चालक पद पर कार्यरत था। होली में घर आया था दीपू 25 मार्च को होली की छुट्टी में चीरा चास अपने घर आया था। उसी दिन चास में अपनी बहन के यहां आया था। 25 मार्च को मोनू की हत्या करने के बाद से हत्यारा दीपू मिश्रा फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनायी गयी थी। गुरूवार की रात को पता चला कि हत्यारा अपने आवास इस्पात कॉलोनी आधार कार्ड व पैन कार्ड लेने आया हुआ है। इसी दौरान टीम ने दबिश देकर उसे धर-दबोचा। छापेमारी टीम में चास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, पुअनि राजू कुमार मुंडा, पुअनि अजय कुमार शर्मा, सअनि प्रभात किरण कोकिल, सअनि लाल बाबू रजक सहित अन्य शामिल थे।