Bokaro Crime News: सरस्वती पूजा के नाम पर दोस्त सोनू रजवार ने बुलाया था 22 वर्षीय मृतक अजय सिंह को अपने घर। मृतक की मां ने पुत्र के दोस्त व उसकी माता पर लगाया हत्या का आरोप।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो जिले के चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान चंद्रपुरा से आए युवक की रहस्यमय मौत पांच फरवरी को हो गई। मौत के बाद चास मु. पुलिस ने शुक्रवार को हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। 22 वर्षीय मृतक अजय सिंह की मां मंजू देवी की लिखित शिकायत पर कालापत्थर निवासी दोस्त सोनू रजवार व उसकी मां पूनम देवी को हत्या का आरोपी बनाया गया है। मृतक युवक चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के भंडारीदह का रहने वाला था। उसकी मां के अनुसार चार फरवरी को आरोपी युवक ने फोन कर उनके पुत्र को सरस्वती पूजा विसर्जन के लिए बुलाया। उसने कहा कि उसके पास रुपए नहीं है, तो आरोपी दोस्त ने साढ़े तीन सौ रुपया फोन पे पर भेजा। इसके बाद मृतक अजय सिंह चार फरवरी दोपहर एक बजे के बाद कालापत्थर आरोपी के पास जाने को घर से निकल गया। पांच फरवरी सुबह आरोपी युवक की मां ने फोन पर सूचना दिया कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है। घटना मिलने पर जब रोते बिलखते कालापत्थर पहुंची, तो बेटा मृत पड़ा था। साथ ही उसके मुंह से सफेद झाग व खून निकल रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। दाह संस्कार के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी शव का दाह संस्कार करने के बाद शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मृतक युवक की मां का कहना है कि आरोपी युवक व उसकी मां ने साजिश के तहत बुलाकर उनके बेटे की हत्या कर दी। चास मु. थानेदार सब इंस्पेक्टर अमित कुमार राय ने बताया कि मामला संदेहास्पद है। शिकायत के आधार पर पुलिस अनुसंधान कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृत युवक के मौत को स्पष्ट करेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।