Bokaro News: दुर्गापुर पंचायत के नाम पर बीओआई का सीएसपी कोड लेकर मधुकरपुर पंचायत में कर रहा संचालन, ग्रामीणों ने किया विरोध 

मुखिया सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा दुर्गापुर पंचायत का कोड है तो दुर्गापुर पंचायत में करें संचालन। 

•सीएसपी का संचालक दुर्गापुर पंचायत का निवासी नहीं

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के नाम पर बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) कोड लेकर मधुकरपुर पंचायत क्षेत्र में संचालन करने का मामला सामने आया है। जब दुर्गापुर के ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने विरोध करते हुए बीओआई, बोकारो के जोनल मैनेजर, कसमार शाखा प्रबंधक सहित एलडीएम और उपायुक्त से शिकायत की है। 

बैंकिंग सेवा के लिए जाना पड़ता है तीन किमी दूर 

दुर्गापुर पंचायत के सुदूरवर्ती गांव टोला डुंडाडीह, पारसा टांड, कमारहीर, हरलाडीह कारूजारा, ललमटिया समेत रांगामाटी व कुरको गांव के ग्रामीणों का कहना है कि बैंक ऑफ इंडिया कसमार शाखा से दुर्गापुर पंचायत का सीएसपी कोड लेकर मधुकरपुर पंचायत निवासी संजय कुमार महतो मधुकरपुर पंचायत क्षेत्र में संचालन कर रहा है। दुर्गापुर पंचायत के लोगों को बैंकिंग सेवा लेने के लिए तीन किमी दूर दूसरे पंचायत मधुकरपुर जाना पड़ता है। कहा कि जब दुर्गापुर पंचायत के नाम पर कोड है तो दुर्गापुर पंचायत में सेवा केन्द्र चलाना चाहिए ना कि मधुकरपुर पंचायत में। उन्होंने कहा कि सीएसपी का संचालक दुर्गापुर पंचायत का निवासी भी नहीं है व मधुकरपुर पंचायत का निवासी है और काफी मनमानी करता है।

जमा-निकासी के एवज में पैसा लेने का आरोप

कुछ लोगों ने पैसों की जमा-निकासी के एवज में पैसा लेने का भी आरोपी लगाया है। कहा सीएसपी कोड दुर्गापुर पंचायत का है तो दुर्गापुर पंचायत क्षेत्र के अंदर संचालन करे ना कि तीन किमी दूर दूसरे पंचायत मधुकरपुर में। इधर मुखिया अमरेश कुमार महतो सहित सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने भी कहा कि जब दुर्गापुर पंचायत का कोड है तो दुर्गापुर पंचायत में ही करे संचालन ताकि लोगों को आसानी से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा। 

शिकायत करने वालों में ये शामिल

शिकायत करने वालों में स्थानीय मुखिया अमरेश कुमार महतो, उपमुखिया पंचानन महतो, पंसस अंजू देवी, वार्ड सदस्य कुंती देवी, संजू देवी, पबीता देवी, सोनी देवी, विनिता देवी, ग्रामीण हेमन्त महतो, अखिलेश महतो, रमेश महतो, बिनोद महतो, उमेश महतो, दिनेश महतो, महेंद्र महतो, गोपाल महतो, सुधीर करमाली, काली करमाली, शंकर महतो, निर्मला देवी, दामोदर महतो, जवाहर महतो सुनील महतो, प्रकाश महतो आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *