Bokaro Crime News: बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के कुलिंग पौंड से महिला का शव बरामद, पहचान नहीं
Bokaro Crime News: बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के कुलिंग पौंड से बुधवार को हरला थाना पुलिस ने एक महिला का अज्ञात शव बरामद किया है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के कुलिंग पौंड से बुधवार को हरला थाना पुलिस ने एक महिला का अज्ञात शव बरामद किया है। जिसकी उम्र करीब 27 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है। महिला लाल रंग की लेगिंस व काला चितकबरा रंग की कुर्ती पहन रखी थी। उसके गले में एक ईयर फोन लिपटा हुआ था। हरला थाना इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने बताया कि प्रथम दृष्टया में शव चार से पांच दिन पुराना लग रहा है। पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया है। फिलहाल महिला के शव की पहचान नहीं हो पायी है।