Blood donation: रक्तवीर परिवार रक्तदान के प्रति लोगों को कर रहा है जागरूक
Bokaro: बोकारो रक्तवीर परिवार के संस्थापक सचिव विनय कुमार ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान करने के लिए सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में अन्य लोगो ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर 10 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
मुख्य अतिथि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बी पी गुप्ता ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता। अतः रक्तदान कर ही आप रक्त ले सकते है।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है। सचिव ने कहा कि इस तरह के खास मौके पर रक्तदान करने से दिल को सुकून मिलता है। रक्तदान करने वालों में राजा सिंह, सनी आनंद, संजीव सिंह, रविन्द्र विश्वकर्मा, मृणाल सहित संस्था के अन्य सदस्य शामिल थे। मौके पर डॉ पंकज भुषण, आशीष भईया, बीजेपी युवा मोर्चा बालीडीह मंडल अध्यक्ष सनी आनंद, किंग सिंग, प्रशान्त द्विवेदी, धनन्जय कुमार, चंदन, राजेन्द्र प्रसाद, अमर झा, ब्राह्मण एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष समरेश सिंह, राजा सिंह, मिनरल फौजी, विजय सहित अन्य उपस्थित रहे।