Gomiya Assembly Election: जेपी नड्डा ने कहा—बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह दे रही है हेमंत सोरेन की सरकार

Gomiya Assembly Election: बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित सपाहीटांड़ में रविवार को एनडीए गठबंधन समर्थित आजसू पार्टी के गोमिया विधानसभा प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो के पक्ष में विजय संकल्प सभा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने संबोधित किया। कहा–23 नवंबर के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार को है उखाड़ फेंकना।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित सपाहीटांड़ में रविवार को एनडीए गठबंधन समर्थित आजसू पार्टी के गोमिया विधानसभा प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो के पक्ष में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा बतौर मुख्य वक्ता शामिल थे। इसके अलावा इस चुनावी सभा में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश व एनडीए गठबंधन समर्थित आजसू पार्टी के गोमिया विधानसभा प्रभारी डॉ लंबोदर महतो शामिल थे। इस दौरान वे दोपहर साढ़े बारह बजे हेलीकॉप्टर से सभा स्थल में पहुंचे। इस अवसर पर उपस्थित हजारों की भीड़ को संबोधित करते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सभा में उमड़ी हजारों की भीड़ इस बात का स्पष्ट संकेत दे रही है कि 20 नवंबर को एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो को जीत दिलाकर झारखंड में एनडीए की सरकार बनाना है। साथ हीं 23 नवंबर के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने जेएमएम-कांग्रेस व राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसे संविधान की जानकारी तक नहीं है, वह संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग कर जनता को बरगलाने का काम कर रही है।

हेमंत सोरेन की छल-कपट वाली सरकार
जेपी नड्डा ने हेमंत सोरेन की सरकार पर तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की छल-कपट वाली सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं। खुद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 236 करोड़ जमीन घोटाले के आरोपी हैं, जो फिलहाल बेल पर हैं।

सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को मदरसों में दे रही पनाह

झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को मदरसों में पनाह दे रही है, उनके आधार कार्ड, वोटर कार्ड बनाने से लेकर उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया करवा रही है। जेपी नड्डा ने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने ओबीसी हो या आदिवासी, दलित हो या अन्य कोई समुदाय, सभी को साथ में लेकर चल रही है, व देश का चातुर्दिक विकास सरजमीं पर दिख रहा है।

25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से निकलकर मुख्यधारा में शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में आयुष्मान, उज्ज्वला योजना से लेकर दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को सुविधा दी, जिससे मोदी सरकार में भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से निकलकर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश की 80 करोड़ गरीब जनता को 5 किलो चावल, गेंहू व दाल निःशुल्क दे रही है, जिनमें झारखंड की 2 करोड़ 6 लाख व बोकारो जिले में 13 लाख गरीबों को मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है।

विकास की रफ्तार न रुके, दोबारा मौका दें

एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के गोमिया विधानसभा प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि विधायक बनने के बाद दो साल कोरोना ने छीन लिया। बावजूद महज तीन वर्षों में विकास के इतने कार्य कर दिखाया, जितना पिछले किसी भी विधायक के कार्यकाल में नहीं हुए। विकास की यह रफ्तार न रुके, इसलिए उन्हें पुनः मौका दें। सभा मंच से लेकर पूरे पंडाल, मुख्य सड़क, हेलीपैड व कसमार से मंजुरा तक सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे में पुलिस बल तैनात की गयी थी।

सभा में ये थे शामिल

मौके पर जिलाध्यक्ष जयदेव राय, जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, लक्ष्मण कुमार नायक, कौशल्या देवी, काशीनाथ सिंह, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, शांतिलाल जैन, बानेश्वर महतो, रामसेवक जायसवाल, अशोक सिंह, देवनारायण प्रजापति, रविशंकर जायसवाल, सुरेंद्र महतो, अनिल स्वर्णकार, महेंद्रनाथ महतो, रितेश सिन्हा, अशीत बनर्जी, यदुनंदन जायसवाल, संजय सिन्हा, तुलसीदास जायसवाल, शिवशंकर दुबे, सुधीर सिन्हा, उमेश जायसवाल, डॉ जीतलाल महतो, प्रताप सिंह, घनश्याम महतो, करण ओहदार, बबीता देवी, भवानी प्रसाद मुखर्जी, आनंद महतो, प्रताप सिंह, सूरज साव, चंद्रशेखर नायक, धनलाल कपरदार, पंकज जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *