Bihar News: बिहार में मुख्यमंत्री पद की फिलहाल कोई पद खाली नहीं, अमित शाह ने कहा— लालू व सोनिया अपने अपने बेटे के लिए परेशान

Bihar News: मिथिला के अली नगर से बिहार विस चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर के समर्थन में वोटरों से अपील करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमने 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर को टिकट दिया है, जिनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है।

 

न्यूज इंप्रेशन 

Patna: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बिहार में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन की दो सबसे बड़ी पार्टियों के शीर्ष नेता अपने-अपने बेटों को आगे बढ़ाना चाहते हैं। मिथिला के अली नगर से 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर के समर्थन में वोटरों से अपील करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमने 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर को टिकट दिया है, जिनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है। क्या यह आरजेडी या कांग्रेस में कभी हो सकता है? लालू अपने बेटे (तेजस्वी यादव) को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, वहीं सोनिया गांधी अपने बेटे (राहुल गांधी) को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। लेकिन दोनों पद खाली नहीं हैं, अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा। दरभंगा जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने महागठबंधन को ठग बंधन करार दिया और आरोप लगाया कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद चारा, डामर और नौकरी के बदले ज़मीन घोटालों में शामिल हैं, जबकि कांग्रेस 12 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त रही है।

कट्टरपंथी संगठन पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया 

शाह ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर ज़ोर देते हुए कहा कि केंद्र ने कट्टरपंथी संगठन पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया है और उसके सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एनडीए उन्हें जेल से बाहर नहीं आने देगी। उन्होंने सवाल उठाया, क्या आपको लगता है कि अगर आरजेडी बिहार में सत्ता में आई तो वह पीएफआई के सदस्यों को जेल में रहने देगी? शाह ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार के 8.52 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। मखाना बोर्ड का गठन किया है। घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि दरभंगा को जल्द ही मेट्रो रेल मिलेगी, हवाई अड्डा पहले ही बन चुका है। एम्स का निर्माण हो रहा है।

पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए 500 करोड़ का बनाया जा रहा केंद्र

भाजपा नेता ने बताया कि मिथिला में देवी सीता का मंदिर बनाया जा रहा है और उनके द्वारा भ्रमण किए गए सभी स्थानों को राम सर्किट से जोड़ा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने मैथिली को राजभाषा का दर्जा दिया और संविधान का मैथिली भाषा में अनुवाद किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए 500 करोड़ का केंद्र बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *