Bihar CM News: मुख्यमंत्री नीतीश ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना को बताया अत्यंत दुखद, मृतकों के आश्रितों को दो लाख व घायलों को 50 हजार रूपये देने की घोषणा
Bihar CM News: पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को दो लाख रूपये व घायलों को 50 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना में लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। नीतीश कुमार ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को दो लाख रूपये अनुग्रह अनुदान व घायलों को 50 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने इस हादसे में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।