Bermo News: 26 वर्षीय युवक मो. वसीम अंसारी लापता
Bermo News: बोकारो जिला के गांधीनगर (बेरमो) थाना अंतर्गत जरीडीह नीचे बाजार निवासी 26 वर्षीय युवक मो. वसीम अंसारी बीते 17 जून-2025 से लापता है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bermo/Bokaro : बोकारो जिला के गांधीनगर (बेरमो) थाना अंतर्गत जरीडीह नीचे बाजार निवासी 26 वर्षीय युवक मो. वसीम अंसारी बीते 17 जून-2025 से लापता है। पिता काजिम अंसारी ने बताया कि वसीम जन्मजात मानसिक रूप से कमजोर है। वह बीते मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे अपने घर से स्थानीय बाजार जाने के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया, तब 18 जून-2025 को स्थानीय गांधीनगर (बेरमो) थाना में उसकी गुमशुदगी के संदर्भ में सान्हा दर्ज कराया गया। तभी से पुलिस उसे तत्परता से तलाश कर रही है। उन्होंने अपील की है कि यदि किन्हीं को वह कहीं दिखे तो उनके मोबाइल फोन नंबर 9128277248 या 9708982042 पर कॉल कर सूचित करें अथवा उसे जरीडीह बाजार स्थित उसके घर या गांधीनगर थाना (बेरमो) में पहुंचाने की कृपा करें।