Bandhan Bank New Branch : बंधन बैंक ने एक ही दिन में झारखण्ड में अपने नेटवर्क में तीन शाखाएँ जोड़ीं
सारांश
Bandhan Bank New: बंधन बैंक की नई शाखाओं की शुरुआत बोकारो और पूर्वी सिंहभूम जिलों में की गई। वित्त वर्ष 22-23 में पूरे झारखंड में कुल 24 शाखाएँ शुरू कीं गई। बैंक ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने नेटवर्क में 50 शाखाएँ जोड़ी हैं। बंधन बैंक के पास अब 1,400 से अधिक शाखाओं का विशाल नेटवर्क है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Ranchi: देश के सबसे तेजी से बढ़ते बैंक्स में से एक, बंधन बैंक द्वारा झारखंड अंचल में एक ही दिन में तीन शाखाओं की शुरुआत करने की घोषणा की गई है। इन नई शाखाओं की शुरुआत बोकारो और पूर्वी सिंहभूम जिलों में की गई है। बैंक ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने नेटवर्क में 50 शाखाएँ जोड़ी हैं, जिनमें से अधिकांश झारखंड, बिहार, गुजरात और मध्य प्रदेश में हैं।
1,400 से अधिक शाखाओं का विशाल नेटवर्क
आज शुरू हुई सभी शाखाओं के साथ, बंधन बैंक के पास अब 1,400 से अधिक शाखाओं का विशाल नेटवर्क है। नई शाखाओं का विस्तार बैंक की प्रतिबद्धता का सटीक प्रमाण है, जो कि देश भर में इसकी उपलब्धता प्रदान करने और ग्राहकों के सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करने पर आधारित है। बैंक की नई शाखाएँ, न सिर्फ ग्राहकों को दायित्व और एसेट प्रोडक्ट्स की पूरी श्रृंखला से, बल्कि बंधन बैंक के अद्वितीय ग्राहक प्रस्तावों से भी लाभान्वित होने में सक्षम बनाएँगी।
उत्तर-पूर्व के क्षेत्रों में उपस्थिति का विस्तार
बैंक निवेश को बढ़ाते हुए अपनी भौगोलिक उपस्थिति भी दर्ज कर रहा है। यह पूर्व और उत्तर-पूर्व के बाहरी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहा है, जिसकी योजना आगामी कुछ वर्षों में सिक्योर्ड लोन्स की हिस्सेदारी में वृद्धि करने की है। बैंक अगले वित्तीय वर्ष में नए प्रोडक्ट्स की पेशकश करने और सेवाओं में बढ़ोतरी करने की योजना भी बना रहा है। इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए, चंद्र शेखर घोष, एमडी और सीईओ, ने कहा, “हमारे देश में, बैंकिंग आउटलेट्स की अधिकता की गहन आवश्यकता है, जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति के पास आसान पहुँच के साथ बैंकिंग की सुविधा लेने की सुनिश्चितता हो। सभी को बैंकिंग सुविधाएँ देते हुए और ग्राहकों के सभी वर्गों की सेवा करते हुए, बंधन बैंक अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। आज की घोषणा, न सिर्फ अपनी पहुँच में विस्तार करने, बल्कि समूचे भारत में ग्राहकों को विश्व स्तर के बैंकिंग अनुभव प्रदान करने की बैंक की रणनीति का सार्थक कदम है।”
वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध
बंधन बैंक अपने विशाल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और सुदृढ़ डिजिटल चैनल्स के माध्यम से सार्वभौमिक बैंक के रूप में उभरकर सामने आया है। यह सभी भारतीयों की विविध वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे फिर वे किसी भी स्थान से ताल्लुक रखते हों, चाहे उन्हें कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस की जरुरत हो, और चाहे वे लेन-देन का कोई भी तरीका-भौतिक या डिजिटल पसंद करते हों।