Babulal Marandi News: देवघर एसपी ने किया प्रोटोकॉल की अवमानना, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के फोन को नहीं किया रिसीव
Babulal Marandi News: मरांडी के वरीय निजी सचिव राजेंद्र तिवारी ने अपने दोनों मोबाइल फोन से देवघर एसपी को दोपहर 1.45 बजे से 3.11 बजे तक 7 बार कॉल किया। देवघर एसपी द्वारा प्रोटोकॉल के घोर उल्लंघन का मामला सामने आया है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Ranchi: किसी मामले को लेकर सोमवार को नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी देवघर पुलिस अधीक्षक से बात करना चाहते थे। श्री मरांडी के वरीय निजी सचिव राजेंद्र तिवारी ने अपने दोनों मोबाइल फोन से देवघर एसपी को दोपहर 1.45 बजे से 3.11 बजे तक 7 बार कॉल किया लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा फोन रिसीव नही किया गया।इस बीच में एसपी के नम्बर पर टेक्स्ट मैसेज भेजते हुए लिखा कि श्री बाबूलाल जी बात करना चाहते हैं इसके बावजूद कॉल बैक नहीं किया गया। फिर 3 बजे व्हाट्सएप भेजा गया फिर भी बात नहीं हुई। व्हाट्सअप देखने के बाद निजी सचिव ने सातवीं बार फोन किया, लेकिन फिर भी कॉल रिसीव नहीं किया गया। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का फ़ोन नहीं रिसीव करना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। एसपी की कार्यशैली ठीक नहीं है। इसमें मनमानी और स्वच्छन्दता प्रदर्शित होती है। यह राज्य की पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था की वास्तविकता को दर्शाता है।