Art Festival in Ranchi: राज्यस्तरीय कला महोत्सव का रंगारंग आगाज, 24 जिलों के 641 प्रतिभागी अपनी कला का करेंगे प्रदर्शन
Art Festival in Ranchi: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम ’कला महोत्सव’ की 3 दिसंबर से रांची के रातू स्थित झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में शुरुआत की गयी। छह कला विधाओं में प्रतिभागी दो दिनों तक बिखेरेंगे प्रतिभा के रंग।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Ranchi: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम ’कला महोत्सव’ की 3 दिसंबर से रांची के रातू स्थित झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में शुरुआत की गयी। माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए दो दिनों तक चलने वाले कला महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन मौजूद रहे। उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख सहित अन्य मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरआत गिरिडीह की छात्राओं द्वारा ’मन की वीणा’ संगीत के साथ की गयी। छात्राओं की ममोहक प्रस्तुति के बाद पद्मश्री मधु मंसूरी ने ’झारखंड कर कोरा’ गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया।
समारोह के दौरान राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपनी कलात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित कर भविष्य में उसे एक करियर विकल्प के रूप में निखारने की सलाह दी। उन्होंने अपने जीवन का उदहारण देते हुए प्रतिभागियों को देश की सबसे कठिन परीक्षा ’संघ लोक सेवा आयोग’ में भी कलात्मक प्रतिभाओं के महत्त्व पर प्रकाश डाला। शशि रंजन ने कहा कि नयी शिक्षा नीति 2020 की अवधारणा के अनुरूप कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका बच्चों में समग्र और व्यापक शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान है।