Afzal Anees Core committee Member of Democratic Nation Building Campaign : लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान की कोर कमेटी के सदस्य बने बेरमो निवासी अफजल अनीस
Afzal Anees Core committee Member of Democratic Nation Building Campaign : यह चयन महाराष्ट्र के पुणे स्थित एसएम जोशी सोशलिस्ट फाउंडेशन में लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के आयोजित तीन दिवसीय द्वितीय सम्मेलन में किया गया। सम्मेलन के प्रथम सत्र में संगठन की पिछले एक साल की रिपोर्ट प्रस्तुति और स्वागत वक्तव्य के बाद सम्मेलन के लिए प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया गया।
फैयाज आलम ‘मुन्ना’
न्यूज इंप्रेशन
Bokaro/Bermo: लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान की कोर कमेटी के सदस्य बेरमो निवासी अफजल अनीस चयनित किए गए। साथ ही उक्त कोर कमेटी में झारखंड के अंबिका यादव को भी सदस्य चुना गया। यह चयन महाराष्ट्र के पुणे स्थित एसएम जोशी सोशलिस्ट फाउंडेशन में लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के आयोजित तीन दिवसीय द्वितीय सम्मेलन में किया गया। वहां से बेरमो लौटकर गुरुवार को अफजल अनीस ने बताया कि सम्मेलन के प्रथम दिवस के सत्र में संगठन की पिछले एक साल की रिपोर्ट प्रस्तुति और स्वागत वक्तव्य के बाद सम्मेलन के लिए प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया गया। उसके बाद उम्र के सौवें पड़ाव में प्रवेश कर चुके समाजवादी रचनाकर्मी जीजी पारिख प्रेरणा संदेश पढ़ा गया। तदोपरांत सत्यशोधक एवं रचनात्मक समाजवादी 95 वर्षीय बाबा का उद्घाटन उद्बोधन हुआ। इस सत्र में असंगठित श्रमिकों के बीच पांच दशकों से कार्यरत सुभाष लोमटे, जनतंत्र समाज के अध्यक्ष एस आर हीरेमठ, स्मारिका संपादक मंडल के दीपक ढोलकिया और दिल्ली विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त प्राध्यापक तारकेश्वरी नेगी का संबोधन हुआ। स्वागत वक्तव्य लोकतांत्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान के संयोजक आनंद कुमार ने दिया।
द्वितीय दिवस का सत्र सांप्रदायिक राष्ट्रवाद की चुनौती पर था केंद्रित
सम्मेलन के द्वितीय दिवस का सत्र सांप्रदायिक राष्ट्रवाद की चुनौती पर केंद्रित था। साथ ही महिला , दलित, आदिवासी व अन्य शोषणग्रस्त समुदायों की दावेदारी के प्रश्न सहित पर्यावरण, आजीविका एवं रोजगार, चुनाव एवं राजनीतिक सुधार जैसे विषयों पर भी केंद्रित रहा, जिस पर मनीषा गुप्ते, दया सिंह, भारत पाटणकर, श्रुति तांबे, रवि चोपड़ा, आशीष कोठारी, अरुण कुमार (ऑनलाइन), मलिगे, जगदीप छोकर, प्रशांत भूषण (ऑनलाइन) आदि ने विशेष व्याख्यान दिया। उसके बाद विविध सहमना समूहों के बीच सहकार के व्यावहारिक प्रश्न पर एक विशेष सत्र चला, जिसमें एद्देलु कर्नाटक के सलमान, खुदाई खिदमतगार के फैसल खान, सर्वसेवा संघ के अरविंद अंजुम, आईकैन के अरविंद मूर्ति, झारखंड के वरिष्ठ भूमि आंदोलनकारी कुमार चंद्र मार्डी और लोकतांत्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान के आनंद कुमार ने वक्तव्य दिया।
तृतीय दिवस के सत्र का केंद्रबिंदु था महाराष्ट्र चुनाव
तृतीय दिवस के सत्र का केंद्रबिंदु महाराष्ट्र चुनाव था, जिस पर सुभाष लोमटे, रमेश अवस्थी, सुभाष वारे, कोलसे पाटिल, उल्का महाजन, नितिन वैद्य, योगेंद्र यादव (ऑनलाइन) एवं सुनीलम ने अपने विचार रखे। तुषार गांधी ने अध्यक्षीय भाषण दिया। अंत में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नेतृत्व में पूरे सम्मेलन के सहभागियों ने सफलता व असफलता का आकलन किया। अंत में विषमता मुक्त, पराधीनता मुक्त, अन्याय मुक्त, आक्रमण मुक्त एवं मैत्रीपूर्ण अहिंसक समाज बनाने के लिए लोकतांत्रिक व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण व राष्ट्र निर्माण की सहयात्रा पर तमाम सहमना समूहों और व्यक्तियों के साथ विचार साझा करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने का संकल्प लिया गया।