Bokaro:अधिवक्ता परिषद झारखंड बोकारो जिला इकाई की ओर से शनिवार को सिटी पार्क वनभोज स्थल पर स्वामी विवेकानंद जयंती व युवा अधिवक्ता दिवस का किया गया आयोजन।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: अधिवक्ता परिषद झारखंड बोकारो जिला इकाई की ओर से शनिवार को सिटी पार्क वनभोज स्थल पर स्वामी विवेकानंद जयंती व युवा अधिवक्ता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण में युवा अधिवक्ताओं की भूमिका पर चर्चा की गयी। उद्घाटन झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया। वक्ताओं ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का सभ्य युवा समाज को नयी दिशा देकर तरक्की की राह पर अग्रसर करने की शक्ति रखता है। उसे समय पर सही दिशा देने की जरूरत है। युवाओं की क्षमता व ताकत का समाज व देश के हित में सही उपयोग किया जा सके. बदलते समय में युवा अधिवक्ताओं की भूमिका राष्ट्र निर्माण में बढ गयी है। लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी व चिकित्सा विज्ञान में सुधार सभी युवाओं के हाथों में हैं। गरीबी, बेरोजगारी, ग्लोबल वार्मिंग सहित कई तरह के प्रदूषण की समस्याओं का सामना दुनिया कर रही है। इन सभी समस्याओं के समाधान का उत्तर अगली पीढ़ी के पास है। ये थे मौजूद इस अवसर पर प्रशांत कुमार सिंह, अधिवक्ता परिषद झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, विजय नाथ कुंवर, विवेकानंद संघ के प्रचारक रामभरोसे गिरी, महिला प्रमुख महामाया राय, आयशा परवीन, डॉली झा, पम्मी झा, अर्चना ठाकुर, पुष्पांजली, सोनी श्रीवास्तव, वीणा रानी, सुनीता, रूमा, प्रवीण कुमार, मृत्युंजय मल्लिक, मनोज, कृष्णा, राणा रंजन राठौर, ददन सिंह सहित अन्य मौजूद थे।