Bokaro: प्रधानमंत्री ने बोकारो रेलवे स्टेशन व चंदरपुरा स्टेशन के पुनर्विकास का वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से राखी आधारशिला, सुविधाओं से लैस होगा दोनों स्टेशन
सार
•प्रधानमंत्री ने बोकारो रेलवे स्टेशन व चंदरपुरा स्टेशन के पुनर्विकास का वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से राखी आधारशिला।
• 33.5 करोड़ की लागत से बोकारो स्टेशन और 26 करोड़ 50 लाख की लागत से चन्द्रपुरा स्टेशन का होगा पुननिर्माण।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: अमृत भारती योजना के तहत बोकारो जिले के बोकारो रेलवे स्टेशन और चंदपुरा रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकास की आधारशिला वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से राखी। इस मौके पर बतौर मुख्य धनबाद सांसद पीएन सिंह, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, आद्रा डीआरएम सुमित नरूला सहित अन्य मौजूद थे।
बोकारो के लिए गौरव की बात है : सांसद
सांसद ने कहा कि बोकारो जिले के लिए गौरव की बात है कि भारत स्टेशन योजना के तहत बोकारो रेलवे स्टेशन का 33.5 करोड़ की लागत से पुनर्विकास होने जा रहा है। प्रधानमंत्री ने बीते 9 वर्षो में हर क्षेत्र में बेहतर काम किया है जो जमीन पर दिखने लगा है। स्टेशन के सुंदर बन जाने से आम लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना से जहां एक ओर स्टेशन का स्वरूप बदलेगा, वहीं दूसरी ओर कई नई सुविधाए भी आमजनों को मिलेगी।
पिछली सरकार ने नहीं दिया : बिरंची
विधायक बिरंची ने कहा कि बोकारो रेलवे स्टेशन के विकास पर देश की सत्ता में रहने वाली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया, जबकि बोकारो पूरे आद्रा मंडल में सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है। इसका लाभ बोकारो के लोगों को मिलेगा। समारोह में योजना के तहत यहां होने वाले विकास कार्यों को एनिमेटेड श्रव्य-दृश्य के माध्यम से दर्शाया गया। आद्रा और बोकारो के विभिन्न स्कूलों की ओर से कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
छात्रों व छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
इस मौके पर विजयी छात्रों व छात्राओं को सांसद व विधायक ने पुरस्कृत किया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीनियर डीसीएम विकास कुमार, एआरएम आयुष कुमार, रेलवे के अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
पूरा देश का हो रहा है विकास
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 26 करोड़ 50 लाख की लागत से चन्द्रपुरा रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष भरत यादव ,पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल सहित रेलवे के वरीय अधिकारी समेत उपस्थित थे।
पुनर्निर्माण को लेकर पूरे चन्द्रपुरा स्टेशन को सजाया गया था। लोगों ने कहा कि पूरा देश का विकाश हो रहा है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रहा है। आज एक साथ पूरे देश में 508 स्टेशनों का विकाश कार्यों का शिलान्यास किया गया। स्टेशन परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिए कई बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए थे। इस अवसर पर अर्चना सिंह, टुनटुन तिवारी, भैरव महतो, रमेश स्वर्णकार, दिनेश यादव, अशोक रविदास, दिनेश सिंह, श्रीकांत यादव, जितेंद्र सिंह, बीणा देवी, सुमन कुमारी ,नवल किशोर सिंह, मनोज रवानी, अभय विश्वकर्मा, रविंदर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।